UP Railway News : उत्तर प्रदेश में नई रेल लाइन के लिए होगा भूमि अधिग्रहण, 5 गांवों का गजट होगा जारी

Railway News :उत्तर प्रदेश में लगातार नई नई रेलवे लाइन को बिछाया जा रहा है। अब यहां पर एक और नई रेलवे लाइन (New Rail line) बिछाई जाने वाली है। इसके लिए 5 गांव का गजट जारी होने वाला है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में। 

 

HR Breaking News (New Railway Line in UP) उत्तर प्रदेश में यातायात सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सरकार कई तरह की बड़े-बड़े कदम उठा रही है। अभी यहां पर एक और नई रेलवे लाइन (Railway Line) को बनाने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी गई है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि परियोजना के लिए पांच गांव की भूमि का गजट होगा।

 


यहां पर होगा भूमि अधिग्रहण 

 

जिले में प्रस्तावित नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। रेलवे ने दूसरे चरण के पांच गांव देउरवा, जंगल जोरिया, अलहदिया महदेवा, गोपालपुर और कमरिया खुर्द में भूमि अधिकरण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए रेल विभाग (Railway Department) को पत्र भेज दिया गया है। इस पत्र में इन गांवों के लिए गजट जारी करने की डिमांड की गई है। ऐसे में अगले सप्ताह तक गजट जारी होने की उम्मीद है। इसके बाद इन गांव में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

 
इलेक्ट्रिक रेल लाइन प्रस्तावित 

जारी की गई जानकारी के मुताबिक जिले में 52.70 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेल लाइन (electric rail line) प्रस्तावित है। रेल लाइन घुघुली से महाराजगंज होते हुए आनंद नगर जंक्शन तक जाएगी। इस परियोजना के लिए आने वाली लागत के बारे में बात करें तो यह लगभग 958 करोड़ रुपए होगी।

यह रेल लाइन (New Rail line) जिले के 52 गांव से होकर गुजरेगी और घुघुली रेलवे स्टेशन को महाराजगंज और आनंद नगर जंक्शन से जोड़ेगी। नई रेल लाइन का निर्माण होने की वजह से न सिर्फ यात्रा सुगम होगी बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलने वाली है।


रोजगार के मिलेंगे नए मौके 

इसकी वजह से रोजगार के नए-नए मौके बनेंगे और क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। परियोजना के लिए कुल 194 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। अब तक 29 गांव में भूमि अधिकरण (Land acquisition in UP) की प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है। प्रभावित किसानों को अब तक 438.95 करोड़ रुपए का मुआवजा दे दिया गया है। बाकी राशि भी जल्द ही किसानों के खाते में जमा कराई जाने वाली है। 

पांच गांव में गजट सूचना जारी 

इस परियोजना के दूसरे चरण के तहत पांच गांव में गजट (Gazette For railway line) सूचना जारी होने की उम्मीद है। वहां पर किसानों और स्थानीय निवासियों के बीच इस परियोजना को लेकर मिश्रित भाव देखने को मिल रहा है। लोग इस रेल लाइन को विकास का नया द्वारा मान रहे हैं।

इस परियोजना (Railway Project) के पूरा हो जाने की वजह से सिर्फ यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी बल्कि माल ढूवाई करने में भी आसानी होगी। स्थानीय उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुंचने में भी सुविधा मिलेगी। इसकी वजह से किसानों और व्यापारियों को लाभ होने वाला है।


सर्वे कार्य  होगा पूरा 

रेलवे विभाग के सेक्शन इंजीनियर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए सभी जरूरी कदम को उठाया जाएगा। घुघुली से महाराजगंज (Ghughuli to Maharajganj Distance) तक 24.8 किलोमीटर तक रेल लाइन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। संबंधित कार्यदायी संस्था की ओर से रेल लाइन रूट के लिए ड्रोन उड़कर सर्वे कार्य पूरा होगा।