UP school closed : यूपी के इन ज़िलों में 13 जुलाई तक स्कूल हए बंद, DM ने जारी किये आदेश 

up big news : अगर आपका बच्चा भी स्कूल जाता है तो आपके लिए आज बड़ी खबर आई है, यूपी के इन ज़िलों के DM ने आदेश कारी करते हुए बताया है की ज़िलों में 13 जुलाई तक सभी स्कूल बंद रहेंगे, क्या है इसका कारण, आइये नीचे खबर में विस्तार से जाने हैं 

 

HR Breaking News, New Delhi : बारिश के चलते यूपी की नदियां इन दिनों उफान पर हैं। नदियों में पानी भर जाने के कारण आसपास के गांव उसके चपेट में आ गए हैं। बाढ़ के चलते कई रास्ते भी पूरी तरह से टूट गए हैं जो बचे हैं वह पूरी तरह से जलमग्न हैं। बाढ़ का पानी कई स्कूलों में भी घुस गया है। जिसके चलते डीएम ने आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी है। 11 जुलाई को पीलीभीत में लगातार चौथे दिन स्कूल की छुट्टी की घोषणा की गई है। इसके अलावा शाहजहांपुर में 13 जुलाई तक आठवीं तक के परिषदीय स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।


 डीएम के निर्देश के बाद बीएसए ने सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिया है। डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि बाढ़ को देखते हुए 11 से 13 जुलाई तक परिषदीय स्कूलों में अवकाश रहेगा। दरअसल शाहजहांपुर जिले की गर्रा और खन्नौत नदी में बाढ़ आने के कारण विद्यालयों में जलभराव की समस्या हो गई है, जिसके चलते आठवीं तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

UP CM Yogi Adityanath : अब कोई नहीं कर पायेगा ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा, यूपी सरकार करने जा रही ये काम


शाहजहांपुर जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को जनपद में बाढ़ की स्थिति को लेकर जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि तहसील सदर के अन्तर्गत बांधों से छोड़े जा रहे पानी से खन्नौत नदी व गर्रा नदी के प्रभावित होने वाले क्षेत्रों का निरन्तर भ्रमण किया जा रहा है। जिसमें नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गर्रा एवं खन्नौत नदी के किनारे स्थित कुछ मकानों में बाढ का पानी भर गया है। जलमग्न परिवारों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। जिनमें मोहल्ला सुभाषनगर से 35 परिवार (176 व्यक्ति) मोहल्ला हयातपुरा 12 परिवार (52 व्यक्ति), मोहल्ला ख्वाजा फिरोज से 20 परिवार (105 व्यक्ति), लोधीपुर से 15 परिवार (72 व्यक्ति), अक्षरधाम कालोनी से 12 परिवार (62 व्यक्ति), लोक बिहार कालोनी से 10 परिवार (52 व्यक्ति) अर्थात कुल 519 व्यक्ति को राहत शरणालय बचपन पब्लिक स्कूल सुभाषनगर, तक्षशिला विद्यालय, गुरुनानक विद्यालय, गन्ना शोध संस्थान में पहुंचाया गया है। 


जहां पर समस्त अधिकारियों को ड्यूटी लगा दी गयी है। सभी को आश्रय स्थल पर रहने के लिए बिस्तर व भोजन के लंच पैकेट एवं पीने का पानी, दवा आदि वितरित की जा रही है। तहसील के शेष ग्रामों में आबादी बाढ से प्रभावित नहीं है। बाढ प्रभावित क्षेत्र में दस प्राइवेट नावें तथा जिला प्रशासन के निजी अनुरोध पर 21 बटालियन मद्रास रेजीमेंट सेना की 2 मोटर बोट लगायी है तथा 1 पीएसी टीम सहित 1 मोटर बोट जलमग्न स्थल से 750 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

UP CM Yogi Adityanath : अब कोई नहीं कर पायेगा ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा, यूपी सरकार करने जा रही ये काम