NCR में बनेगा यूपी का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, चलेंगी 100 से ज्यादा ट्रेनें
Delhi NCR :दिल्ली एनसीआर में उत्तर प्रदेश का भी काफी इलाका लगता है। अब दिल्ली एनसीआर उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन (UP largest railway station) बनाया जाएगा। यहां से 100 से भी ज्यादा ट्रेनों का आवागमन हो सकेगा। इस स्टेशन (UP new railway station) के बनने के बाद क्षेत्र के डेली आवागमन करने वाले रेलयात्रियों को सबसे अधिक फायदा होगा। आइये जानते हैं एनसीआर में कहां बनाया जाएगा ये रेलवे स्टेशन।
HR Breaking News (Delhi NCR News)। दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश में हर तरह से यातायात सुविधाएं व व्यवस्थाएं मजबूत करने पर केंद्र व राज्य सरकार का फोकस है। अब रेलवे ने भी इसी दिशा में कदम बढ़ाया है। दिल्ली एनसीआर में अब ऐसा रेलवे स्टेशन (New Railway Station in Delhi NCR) बनाया जाएगा, जहां से 100 से ज्यादा ट्रेनें चलेंगी।
यह रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन (New Railway Station in UP) होगा। करोड़ों की लागत से बनाए जाने वाले इस रेलवे स्टेशन की और भी कई खूबियां हैं।
इतने प्लेटफॉर्म वाला रेलवे स्टेशन बनेगा
दिल्ली एनसीआर एरिया में लगने वाले उत्तर प्रदेश (UP railway news) के एरिया में जल्द ही राज्य का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बनेगा। यह ग्रेटर नोएडा (greater noida news) में बनाया जाएगा जो ग्रेटर नोएडा टर्मिनल (greater noida terminal) के नाम से जाना जाएगा।
यहां से वंदे भारत (vande bharat) सहित 100 हाई स्पीड वाली ट्रेनें चलेंगी। यह रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में होगा जो पश्चिमी यूपी को नए आयाम देगा। 12 प्लेटफॉर्म और 63 यार्ड लाइनों वाले इस हाइटेक रेलवे स्टेशन (biggest railway station in UP) के बनने के बाद दिल्ली के आनंद विहार पर दबाव कम हो जाएगा।
रेलयात्रियों को मिलेंगी कई आधुनिक सुविधाएं
दिल्ली एनसीआर में बनने वाले इस रेलवे स्टेशन के पास ही ट्रेनों के रखरखाव के लिए भी कई यार्ड बनाए जाएंगे। भारतीय रेलवे (indian railway news) यहां से 100 से अधिक ट्रेनें चलाएगा।
यहां नीचे ट्रेनों का आवागमन दिखेगा तो ऊपर शानदार ऑफिस और गेस्ट हाउस जैसी सुविधा होगी। इसके अलावा और भी कई आधुनिक सुविधाएं इस रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेंगी।
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
70 हजार वर्ग मीटर में बनने वाले इस रेलवे स्टेशन को 3 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। पिछले साल 2024 में रेलवे ने इस प्रोजेक्ट (UP railway project) का प्लान किया था, इस साल इस स्टेशन के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने की भी संभावना है। यानी काफी तेज गति से इस दिशा में कार्य हो रहे हैं। दो माह बाद यह प्रक्रिया पूरी होते ही जल्द ही रेलवे स्टेशन को बनाने का काम भी शुरू हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश को मिली मेगा प्रोजेक्ट की सौगात
उत्तर प्रदेश के इस सबसे बड़े रेलवे स्टेशन को दिल्ली एनसीआर में मेगा प्रोजेक्ट के तहत बनाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में बनने वाले इस रेलवे स्टेशन के बनने के बाद दिल्ली (delhi railway) सहित आसपास के इलाकों में आवागमन करने वालों के बढ़ते दबाव को कम करेगा।
2 जोन में ऐसे होगा निर्माण
इस रेलवे स्टेशन की एक और खास बात यह होगी कि इसे मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH) के रूप में विकसित किया जाएगा। MMTH के दो जोन होंगे, इनमें से पहला 130 हेक्टेयर में आईएसबीटी (ISBT), लोकल बस टर्मिनल, मेट्रो स्टेशन (delhi metro station) और कमर्शियल एरिया के लिए तैयार किया जाएगा। दूसरे 46 हेक्टेयर के जोन में रेलवे टर्मिनल और उससे जुड़े अन्य कमर्शियल कार्य होंगे।