खुशखबर : उत्तर प्रदेश में 6 हजार किलोमीटर की बिछेगी नई रेल लाइन, सरकार ने दी मंजूरी

New Railway Line UP : उत्तर प्रदेश में सड़कों के साथ-साथ रेलवे के नेटवर्क को भी मजबूत किया जा रहा है। रेलवे ही नहीं हवाई यात्रा के लिए भी उत्तर प्रदेश को जाना जाएगा। देश की आबादी के हिसाब से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब 6000 किलोमीटर की नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। सरकार में इसकी मंजूरी दे दी है।

 

HR Breaking News (UP News) उत्तर प्रदेश में एक से बढ़कर एक नए प्रोजेक्ट आ रहे हैं। लोगों की बेहतरी के लिए सरकार की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश में 6000 किलोमीटर की नई रेल लाइन (UP New railway Line) को मंजूरी दी गई है। इससे उत्तर प्रदेश वासियों का सफर और भी आसान हो जाएगा। बाहर से उत्तर प्रदेश घूमने आने वाले लोगों के लिए भी यह रेलवे लाइन यात्रा को आसान कर देगी।

 

 

सबसे ज्यादा आबादी करती है रेल में सफर

देश में वैसे तो यातायात के बहुत सारे साधन हैं, परंतु सबसे ज्यादा आबादी ट्रेन (UP train network) के माध्यम से ही सफर करती है। ट्रेन नेटवर्क की मजबूती उत्तर प्रदेश के लिए नए विकास का आयाम साबित होगी। सरकार की ओर से नई रेलवे लाइन को मंजूर कर दिया गया है।

20000 करोड़ रुपए का आवंटन

केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के लिए 20000 करोड़ रुपए का आवंटन (Railway budget UP) किया गया है। इसमें रेल मंत्रालय की ओर से 6000 किलोमीटर की नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। साथ में अमृत भारत योजना के साथ स्टेशनों का पुनर्विकास भी किया जाएगा। रेल मंत्री ने इसकी जानकारी दी है।

रेलवे के बजट में 18 गुना की वृद्धि

उत्तर प्रदेश के लिए रेलवे के बजट (UP Railway Budget) को 18 गुना बढ़ाया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 2009 से 2014 तक औसतन 1109 करोड़ रुपए प्रति वर्ष उत्तर प्रदेश के लिए आवंटित होते थे, लेकिन मोदी सरकार में 20000 करोड़ रूपया आवंटित किया है। 2025 और 26 के लिए उत्तर प्रदेश में 19858 करोड़ रूपया आवंटित किया गया है। उत्तर प्रदेश के विकास का बजट मोदी सरकार में 18 गुना बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश में 5958 यानी लगभग 6000 किलोमीटर नई लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 70 और परियोजनाएं चल रही हैं।

उत्तर प्रदेश में रेलवे ट्रैक दूसरे देशों से भी बड़ा

उत्तर प्रदेश में रेलवे ट्रैक (New Railway Track UP) पर लगातार रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। पिछले 10 साल में 5200 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाया गया है जो बेल्जियम के रेलवे ट्रैक की लंबाई से भी ज्यादा है। उत्तर प्रदेश में रेलवे विकास के लिए 104000 करोड़ रुपए का निवेश किया जा चुका है। प्रदेश में दोहरी, तिहरी लाइन बिछाई जा रही है और अमृत भारत स्टेशनों पर कार्य तेजी से किया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी उत्तर प्रदेश में रेलवे के लिए मदद कर रहे हैं और अड़चनों को बीच से हटा रहे हैं।

157 स्टेशनों का किया जाएगा विकास

उत्तर प्रदेश में 157 स्टेशनों (New Railway station UP) का अमृत स्टेशन के रूप में विकास किया जाएगा। साथ में 14 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन 20 जिलों से होकर किया जाएगा। दरभंगा आनंद विहार टर्मिनल, अमृत भारत एक्सप्रेस का प्रदेश के 10 जिलों में 10 स्टेशनों पर ठहराव होगा। साथ में उत्तर प्रदेश में 4800 किलोमीटर रेल नेटवर्क में कवच प्रणाली को लागू किया जाएगा जो 6 साल में पूरी तरह लागू हो जाएगी।

रेलवे में मिलती है टिकट पर किराए में छूट

देश में यात्रियों पर किराए के रूप में रेलवे में छूट मिलती है। रेल मंत्री की ओर से जानकारी दी गई कि यात्रियों के किराए के रूप में सो रुपए के बदले में 48 रुपए ही लिए जाते हैं। इसके अलावा कई मदों में सब्सिडी (Subsidy on Railway ticket) भी दी जाती है। कुल मिलाकर टिकट पर 55 फिसदी तक की छूट मिलती है। इसके साथ ही उतरेठिया रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ डेवलप किया जाएगा और वॉटर वेंडिंग मशीन, नई लाइन, ऑटोमेटिक टिकट वेंटिंग मशीन लगाई जाएंगी।