UP News : उत्तर प्रदेश में 8 गांव की जमीन का होगा अधिग्रहण, इतना मिलेगा मुआवजा, बसाई जाएगी नई टाउनशिप
Township in UP : उत्तर प्रदेश के राज्यवासियों को बेहतर आवासीय सुविधा देने के लिए योगी सरकार द्वारा लगातार नई-नई टाउनशिप बसाई जा रही है। अब यहां पर एक और नई टाउनशिप बसाने की तैयारी हो रही है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में आठ गांव की जमीन का अधिग्रहण होने वाला है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इसके लिए कितना मुआवजा मिलेगा।
HR Breaking News (UP News) यूपी में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर आए दिन सरकार द्वारा कोई ना कोई प्रोजेक्ट शुरू किया जाता है। जहां एक और यहां पर लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए सरकार एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण करवा रही है। वहीं अब एक बार फिर सरकार लोगों को बेहतर आवासीय सुविधाएं देने के लिए टाउनशिप बसाने की तैयारी शुरू कर दी है। यूपी में बसाई जाने वाली टाउनशिप का प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू होने वाला है। आईए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
यहां पर बसाई जाएगी नई टाउनशिप
अब यूपी में एक बार फिर से नई टाउनशिप बसाने की प्लानिंग की जा रही है। यह नई टाउनशिप गाजियाबाद शहर में बनने जा रही है। गाजियाबाद के अंदर हरनंदीपुरम टाउनशिप (Harnandipuram Township Plan) योजना जल्द ही रफ्तार पकड़ने वाली है। मेरठ में मंगलवार को हुई जीडीए बोर्ड बैठक में टाउनशिप के लिए आठ गांव की जमीन का अधिकरण करने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। अब जीडीए जिन किसानों से सहमति नहीं बन रही उनकी जमीन का अधिग्रहण करने वाली है।
यूपी डेवलपमेंट को मिलेगी रफ्तार
जीडीए बोर्ड अध्यक्ष और मेरठ मंडल युक्त डॉक्टर हरिकेश भास्कर यशोदा की अध्यक्षता में मंगलवार को मेरठ मंडलायुक्त के कार्यकाल सभागार में जीडीए की 170वीं बैठक हुई। इस बैठक के दौरान 14 प्रस्तावों पर विचार करके सभी को स्वीकृति (Harnandipuram Township) प्रदान कर दी गई है। इसका मतलब है कि बैठक के दौरान 14 प्रस्तावों को पूरी तरीके से पास कर दिया गया है। इन प्रस्तावों के पास होने की वजह से यूपी में डेवलपमेंट को एक नई रफ्तार मिलेगी।
भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत लिया गया फैसला
जीडीए अध्यक्ष अतुल वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि हरनंदीपुरम के लिए भूमि दरों पर निर्णय लेने के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। जोकि भूमि अधिकरण अधिनियम 2013 के अनुसार डीएम सर्किल दरों (Circle rate for Harnandipuram Township) से चार गुना ज्यादा रहने वाले हैं। इसके आधार पर किसानों से सहमति बनाकर कई बैनामा कराए गए हैं। लेकिन इसकी गति धीमी पड़ रही है। ऐसे में अब जमीन अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। दो चरणों में तैयार होने वाली योजना (Township Project in UP) की पूरी जमीन का अधिग्रहण जल्द ही होने वाला है।
इतनी भूमि का होगा अधिग्रहण
अतुल वत्स में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों चरणों में कुल आठ गांव की का 489.99 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा जिन गांव की जमीनों का अधिग्रहण होना है उसमें मथुरापुर गांव, शमशेर, चम्पतनगर, भनेड़ाखुर्द, नंगला फिरोज मोहनपुर, (harnandipuram yojna ghaziabad) भोवापुर, शाहपुर निज मोरटा, मोरटा गांव शामिल हैं। बैठक में डा सचिव राजेश कुमार सिंह मुख्य अभियंता आलोक रंजन आदि मौजूद रहे।
लोगों को मिलेगी ये सुविधाएं
इस योजना की वजह से गाजियाबाद समेत दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR News) के लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान होने वाली हैं। यहां पर जो लोग अपना मकान बनाने की तैयारी कर रहे हैं यह योजना उनके सपनों को सरकार करने वाली है।
दो चरणों में पूरी होगी योजना
नई टाउनशिप के पहले चरण में मथुरापुर गांव मथुरापुर गांव, शमशेर, चम्पतनगर, भनेड़ाखुर्द, नंगला फिरोज मोहनपुर गांव को शामिल किया गया है, जबकि दूसरे चरण में तीन गांवों को शामिल किया जाएगा। इसमें भोवापुर गांव (township ghaziabad) की करीब 53 हेक्टेयर शाहपुर नज मोरटा गांव की करीब 5 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई है। यह पूरी योजना 501.2173 हेक्टेयर में विकसित की जाने वाली है।
टाउनशिप में मिलेगी हाईटेक सुविधाएं
नई टाउनशिप पूरी तरीके से हाईटेक रहने वाली है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था भी यहां होगी। इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। जहां से ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम (harnandipuram township land acquisition) पर नजर रखी जाएगी। इसमें पानी में बिजली बचाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया जाएगा। जल प्रबंधन सिस्टम को पूरी तरह से एआई बेस्ड बनाया जाएगा। डाटा एनालिसिस आई के माध्यम से किया जाएगा, जिसकी वजह से पानी बर्बाद नहीं होगा। पाइप में लीकेज होगा तो वह भी आई से पता लगाया जा सकेगा।