Vande Bharat Sleeper : वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कहां होगा ठहराव, क्या रहेगी टाइमिंग
Vande Bharat Sleeper : प्रधानमंत्री की ओर से हरी झंडी दिखाए जाने के बाद अब वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इस हाई-स्पीड ट्रेन (high speed train) की टाइमिंग, किन-किन स्टेशनों पर ठहराव होगा और कितने दिन चलेगी, इसकी पूरी जानकारी सामने आ चुकी है... तो चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है इससे जुड़ी पूरी डिटेल-
HR Breaking News, Digital Desk- (Vande Bharat Sleeper) प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह हाई-स्पीड स्लीपर ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच नियमित रूप से चलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन का पूरा शेड्यूल (train schedule) भी जारी कर दिया है।
हफ्ते में छह दिन चलेगी ये ट्रेन-
रेलवे की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 27575/27576 हावड़ा-कामाख्या वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस दोनों स्टेशनों के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन की नियमित सेवा 22 जनवरी से शुरू होगी। यह ट्रेन हावड़ा से गुरुवार को छोड़कर, जबकि कामाख्या से बुधवार को छोड़कर संचालित की जाएगी।
टाइमटेबल-
रेलवे बोर्ड (Railway Board) के मुताबिक 27576 कामाख्या-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस शाम 6:15 बजे कामाख्या से रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वहीं 27575 हावड़ा-कामाख्या वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस (Howrah-Kamakhya Vande Bharat Sleeper Express) सुबह 8:20 बजे हावड़ा से चलकर उसी दिन शाम 6:20 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
इन प्रमुख स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव-
रास्ते में यह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रंगिया (Vande Bharat Sleeper Train Rangia), न्यू बोंगाईगांव, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, अलुआबाड़ी रोड, मालदा टाउन, न्यू फरक्का, अजीमगंज, कटवा, नबद्वीप धाम और बांदेल जंक्शन पर ठहरेगी। रेलवे (railway) के अनुसार ट्रेन का प्राथमिक रखरखाव कामाख्या में आरबीपीसी के साथ किया जाएगा। इसके अलावा ट्रेन में दो वंदे भारत स्लीपर रेक लगाए जाएंगे और पानी भरने की व्यवस्था न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन और अजीमगंज स्टेशनों पर की गई है।
नहीं मिलेगी वेटिंग और RAC की सुविधा, VIP कोटा भी रहेगा बंद-
वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस में रद्दीकरण के बदले आरएसी (RAC) की सुविधा नहीं दी जाएगी। यानी टिकट कन्फर्म होने पर ही यात्रा की जा सकेगी। इस ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस जैसी अन्य प्रीमियम ट्रेनों से थोड़ा ज्यादा रखा गया है। यात्रियों को कम से कम 400 किलोमीटर की दूरी के न्यूनतम किराये के बराबर भुगतान करना होगा।
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है, 'न्यूनतम शुल्क योग्य दूरी 400 किलोमीटर होगी। इस ट्रेन के लिए केवल कंफर्म टिकट ही जारी किए जाएंगे। आरएसी/प्रतीक्षा सूची/आंशिक रूप से कंफर्म टिकटों (confirm tickets) का कोई प्रावधान नहीं होगा। अग्रिम आरक्षण अवधि (advance reservation period) के दिन से सभी बर्थ उपलब्ध होंगे।'
वंदे भारत स्लीपर में समाप्त हुईं ये सुविधाएं-
- न्यूनतम किराया 400 किलोमीटर की दूरी से होगा तय
- अन्य ट्रेनों की तरह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में भी महिलाओं, दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) और वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) के लिए कोटा
- कर्मचारियों के लिए ड्यूटी पास कोटा
- वंदे भारत स्लीपर (Vande Bharat Sleeper) में नहीं होगा वीआईपी कोटा
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में किराया (Fare in Vande Bharat Sleeper Train) दूरी के आधार पर तय किया गया है। 3एसी के लिए 2.4 रुपये प्रति किलोमीटर, 2एसी के लिए 3.1 रुपये प्रति किलोमीटर और फर्स्ट एसी के लिए 3.8 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से टिकट मिलेगा। इस हिसाब से न्यूनतम 400 किलोमीटर की यात्रा पर 3एसी का किराया (3AC fare) 960 रुपये, 2एसी का 1,240 रुपये और 1एसी का 1,520 रुपये होगा। इन सभी किरायों पर जीएसटी अलग से लगेगा।
हावड़ा से गुवाहाटी तक कितना देना होगा किराया-
हावड़ा-गुवाहाटी रूट (Howrah-Guwahati route) पर करीब 1,000 किलोमीटर की दूरी के लिए 3एसी का किराया लगभग 2,400 रुपये, 2एसी का 3,100 रुपये और फर्स्ट एसी का करीब 3,800 रुपये होगा। वहीं अगर दूरी 2,000 किलोमीटर तक होती है तो 3एसी के लिए 4,800 रुपये, 2एसी के लिए 6,200 रुपये और फर्स्ट एसी के लिए करीब 7,600 रुपये किराया देना होगा।