Weather : हरियाणा के इन जिलों में 17 से लेकर 20 अप्रैल तक होगी बारिश

Haryana weather : हरियाणा के इन जिलों में जल्द ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के इन जिलों में 17 से लेकर 20 अप्रैल तक बारिश होगी...

 

HR Breaking News, Digital Desk- शुष्क मौसम और तेज धूप खिलने से अधिकतम तापमान 38 डिग्री के पार पहुंच चुका है। हालांकि न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की कमी आई है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 17.9 और अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि संभावित है।

उसके बाद तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। वहीं एक ताजा वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से मौसम में फिर से बदलाव की संभावना बन रही है। जिसके आंशिक प्रभाव से 17 से 20 अप्रैल के बीच हल्की बारिश हो सकती है।

अप्रैल के अंत में चल सकती है लू-


मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि अभी मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा। 20 अप्रैल के बाद ही गर्मी के बढ़ने की संभावना है। अप्रैल के अंत में लू चल सकती है। उन्होंने बताया कि लू के दिन 16 अप्रैल से लेकर 31 मई के बीच होते हैं। इस साल बार बार वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने के कारण मार्च में भी गर्मी नहीं देखी गई। अब अप्रैल में भी तापमान सामान्य बना हुआ है।


बढ़ने लगा प्रदूषण-


हवा चलने से धूल उड़ने लगी है। जिसके कारण शहर में प्रदूषण स्तर फिर बढ़ने लगा है। गुरुवार को एक्यूआई 198 अंक तक पहुंच गया। जो मॉडरेट श्रेणी में है, लेकिन यह खराब श्रेणी से मात्र दो अंक दूर है। 200 अंक के बाद एक्यूआई को खराब श्रेणी में माना जाता है।

18 से 20 अप्रैल तक बारिश के आसार-


कृषि यूनिवर्सिटी हिसार की तरफ से आने वाले दिनों के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके अनुसार 18 अप्रैल की रात से 20 अप्रैल तक गरज-चमक के साथ हवाएं चलने, हल्की बारिश व बूंदाबांदी होने की संभावनाएं हैं। बारिश होने की स्थिति में तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।

फरीदाबाद में है ये हाल-


फरीदाबाद जिले की बात करें तो पिछले कई दिनों से मौसम पूरी तरह से साफ बना हुआ है। रोजाना तेज धूप भी निकल रही है। गुरुवार को भी सुबह से ही धूप निकल रही। दिन के समय हवा भी चलती रही, लेकिन तेज धूप निकली रहने के कारण गर्मी बना रही।

40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान-


मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार को फरीदाबाद का अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में वृद्धि का दौर आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। वेबसाइट के अनुसार अधिकतम तापमान शुक्रवार को 39 व शनिवार को 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।