भारत में बंद होगा Whatsapp, मेटा ने सरकार के सवालों का दिया ये जवाब
HR Breaking News, Digital Desk- Whatapp ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि वह भारत में अपनी ऐप को बंद कर सकता है। दरअसल कंपनी ने ऐसा एक केस की सुनवाई करते हुए कहा है। मेटा ने कहा कि अगर उसे end-to-end encryption of messages ब्रेक करने के लिए कहा जाता है तो वह भारत में ऐप बंद कर देगा। व्हाट्सऐप का पक्ष रख रहे अधिवक्ता तेजस करिया ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में कुछ ऐसा कहा कि सब हैरान हो गए।
करिया ने एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ के समक्ष कहा, 'प्लेटफॉर्म के तौर, हम कहना चाहते हैं कि एंक्रिप्शन ब्रेक करने के लिए कहा जाएगा तो व्हाट्सऐप चला जाएगा।' कोर्ट में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी रूल 2021 के 4(2) को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हो रही है। इसे मेटा ने चुनौती दी थी और कोर्ट कंपनी का पक्ष सुन रहा था।
दरअसल ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बाध्य करता है कि वह मैसेज को फर्स्ट ओरिजनेटर की जानकारी रखें। यानी कोई भी मैसेज पहली बार व्हाट्सऐप पर किसने शेयर किया, इसकी जानकारी व्हाट्सऐप के पास होनी चाहिए। करिया ने इस पर अपना पक्ष रखते हुए कहा, 'अगर व्हाट्सऐप ऐसा करता है तो उसे कई सालों तक लाखों स्टोर करने पड़ेंगे। विश्व में किसी भी देश के द्वारा ऐसा मांग नहीं की गई है।'