Delhi NCR के इन 10 इलाकों में मिलते हैं सबसे सस्ते फ्लैट, जानिये 1BHK, 2BHK और 3BHK की कीमत

Delhi NCR property rates : दिल्ली-एनसीआर में घर लेना कोई आसान काम नहीं है। यहां पर प्रोपर्टी के रेट इतने हाई हैं कि अमीरों के भी पसीने छूटने लगते हैं। इसके बावजूद दिल्ली-एनसीआर के 10 इलाके ऐसे भी हैं जहां पर सस्ते फ्लैट (Delhi NCR flat rate) ले सकते हैं। कम बजट वालों के लिए ये इलाके रहने के लिए बेहतरीन भी हैं। आइये जानते हैं यहां 1BHK, 2BHK और 3BHK की कीमत कितनी है।

 

HR Breaking News : (Property rates)। बड़े शहरों में खुद का घर होने का सपना तो बहुत लोग देखते हैं, लेकिन महंगे प्रोपर्टी (property rates in Delhi NCR ) दामों के कारण यह सपना सभी का पूरा नहीं हो पाता। दिल्ली-एनसीआर में तो प्रोपर्टी के रेट सातवें आसमान पर हैं, लेकिन इसके बावजूद यहां पर कई जगह ऐसी हैं,

जहां आप सस्ते फ्लैट खरीद सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR property news) में  10 चुनिंदा जगह ऐसी हैं, जहां आप 1बीएचके से लेकर 3 बीएचके तक के सस्ते फ्लैट लेकर आराम से रह सकते हैं। आइये जानते हैं इन इलाकों व यहां पर फ्लैट की कीमतों के बारे में इस खबर में।


सबसे कम रेट में यहां मिलेंगे 1 BHK फ्लैट-


कम बजट वालों के लिए दिल्ली-एनसीआर (flat rates in Delhi NCR) के कुछ इलाकों में बेहतरीन फ्लैट मिल सकते हैं। 40 लाख रुपये के बजट से भी कम में आप यह सपना पूरा कर सकते हैं। इन इलाकों में 1 BHK फ्लैट 600 से 750 स्क्वायर फीट के आकार का 30 लाख रुपये तक की कीमत में मिल जाएगा। इनमें ये इलाके शामिल हैं-
राजनगर एक्सटेंशन, NH- 24

नोएडा एक्सटेंशन

यमुना एक्सप्रेसवे


2 BHK फ्लैट के लिए सस्ते इलाके-


कई लोग 2 BHK फ्लैट (2 BHK flat rate in Delhi NCR) लेना चाहते हैं, तो थोड़ा बजट बढ़ाना होगा। 1 BHK फ्लैट से करीब दोगुनी कीमत आपको चुकानी होगी। यहां 1100 से 1400 स्क्वायर फीट के आकार का 2 BHK फ्लैट 50 लाख से 75 लाख रुपये तक में मिल जाएगा। अगर 1 हजार स्क्वायर फीट में 2BHK  फ्लैट (Delhi NCR property rate hike) लेना चाहते हैं तो यह 55 लाख रुपये में आप खरीद सकते हैं। इन इलाकों में मुख्य रूप से ये शामिल हैं-
ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर- 80-85

गाजियाबाद

इंद्रापुरम

वसुंधरा

नोएडा सेक्टर 75-78

गुरुग्राम सोहना रोड


3 BHK फ्लैट के रेट हैं इतने-


परिवार की जरूरत के अनुसार आपको 3 BHK का फ्लैट (3 BHK flat rate in Delhi NCR) चाहिए तो आपके पास 90 लाख का बजट होना जरूरी है। ये फ्लैट एक फैमिली को आरामदायक तरीके से रहने के लिए काफी है। इनका आकार 1500 से लेकर 4000 स्क्वायर फीट तक है। हालांकि बड़े साइज के फ्लैट (delhi me flat ki kimat) लेंगे तो कीमत 5 करोड़ रुपये तक  चुकानी होगी। ऐसे फ्लैटों के लिए ये इलाके पूरे दिल्ली एनसीआर में फेमस हैं।

SPR गुरुग्राम

द्वारका एक्सप्रेसवे सेक्टर- 108-112

नोएडा सेक्टर- 93-104

गुरुग्राम सोहाना रोड

गुरुग्राम गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड

इन बातों का रखें ध्यान -


फ्लैट या मकान खरीदते समय होम लोन (home loan) को लेकर जरूर विचार करना चाहिए। इसके लिए आप अपनी वित्तीय स्थिति अनुसार डाउन पेमेंट, ब्याज दरों, लोन टेन्योर आदि का ध्यान रखें। इसके अलाव प्रोपर्टी (property news) को लेकर इसकी लोकेशन, फ्लैट की पजेशन की तारीख आदि को ध्यान में रखकर फैसला लें। अपनी आय और बजट के अनुसार उसी आकार के फ्लैट या मकान खरीदने (property knowledge) का फैसला लें। फ्लेटों की सही कीमत जानने के लिए आप पहले आसपास ट्राई जरूर कर लें।

लैंड रिकॉर्ड की जानकारी होना


जिस जगह पर आप फ्लैट (flat rates in delhi NCR) लेने की सोचें, पहले उस जमीन की मिट्टी के बारे में पता कर लें और कोई भी प्रोपर्टी लें तो उससे पहले पता कर लें कि उस पर कोई सरकारी बकाया तो नहीं है। प्रोपर्टी का रजिस्टर्ड होना भी बेहद जरूरी है। इसके अलावा और भी तमाम जांच व दस्तावेज (property documents)चेक कर लें।