SBI Bank ग्राहकों के हर महीने खाते में आएंगे 60,000 रुपये, करना होगा ये काम

Account SBI अगर आपका खाता एसबीआई में है तो फिर आपकी किस्मत बहुत तेजी है, क्योंकि सरकार अब ऐसे लोगों के ऊपर मेहरबान हो रही है। एसबीआई देश के सरकारी बैंकों में शामिल है, जो अपने खाताधारकों(Account Holders ) व अन्य लोगों को नई-नई सुविधा देता रहता है। एसबीआई अब एक ऐसा प्लान लेकर है, जिसके लिए बैंक में खाता होना जरूरी नहीं है।
 

HR Breaking News (नई दिल्ली) Account Holders आप बिना कुछ किए 60 हजार रुपये महीना आसानी से कमा सकते हैं, जिसके लिए थोड़ा रिस्क लेना होगा। एसबीआई अब लोगों के लिए फ्रेंजाइजी लेकर आया है, जिससे आप मोटी रकम (big amount)कमा सकते हैं। एसबीआई के एटीएम की फ्रेंचाइजी (Franchisee)लेने के लिए आपके पास किसी आबादी वाले जगह पर जमीन होने चाहिए। मशीन लगाकर आप मोटी कमाई कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : एसबीआई ग्राहकों के लिए लॉन्च कर रहा ये जबरदस्त सर्विस, दूसरे बैंक के ग्राहक भी उठा सकते हैं फायदा

हर महीना कमाएं 60,000 रुपये


देश का बड़ा बैंक एसबीआई अब एटीएम लगवाने के लिए फ्रेंचाइजी दे रहा है, जिसका आप तुरंत फायदा ले सकते हैं। फ्रेंचाइजी से आप 60,000 रुपये महीना आसानी कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको थोड़ा रिस्क जरूर लेना इसके लिए आपको अपनी जमीन देनी होगी। बैंक की ओर से कुछ कंपनियों को एटीएम लगाने का टेंडर दिया जाता है। यह अलग-अलग जगहों पर एटीएम लगाने का काम करती हैं। इससे आपको मोटा पैसा कमाने का पैसा मिल रहा है, जिसका तुरंत फायदा उठाएं।


जानिए जरूरी शर्तें

ये भी जानिए : SBI Home Loan: एसबीआई ग्राहकों की होगी बल्ले बल्ले, मिलेगा सस्ती दर पर लोन


आपके पास 50-80 वर्ग फुट जमीन होनी आवश्यक।

अन्य एटीएम से उसकी दूरी कम से कम 100 मीटर होना जरूरी है।

यह स्थान भूतल पर होना चाहिए और अच्छी दृश्यता होनी चाहिए।

24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो, इसके अलावा 1 किलोवाट बिजली कनेक्शन।

इस एटीएम की क्षमता प्रतिदिन लगभग 300 लेनदेन की होनी चाहिए।