7th Pay commission : खुशखबरी, कर्मचारियों की सैलरी में 2276 महीने की होगी बढ़ौतरी
7th Pay commission update : लंबे समय से सैलरी में बढ़ौतरी का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल कर्मचारियों का लंबे समय से डीए यानी महंगाई भत्ता (dearness allowance) भी नहीं बढ़़ा है। कर्मचारी संगठन लगातार सरकार से महंगाई भत्ते में बढौतरी की मांग भी कर रहे हैं।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। कर्मचारियों की इस बार दशहरे में ही दिवाली मनने जा रही है। नए महंगाई भत्ते (dearness allowance) का पैसा सितंबर के अंत तक उनके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महंगाई भत्ते का औपचारिक घोषणा 28 सितंबर को होगी। महंगाई भत्ते का ये तोहफा दुर्गा नवरात्र में कर्मचारियों को मिलेगा। सितंबर की सैलरी भुगतान में नए डीए (7th Pay commission ) जोड़ा जाएगा। इसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (dearness allowance of employees) 34 फिसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा।
ये भी जानें : Gold Price: गोल्ड में 9000 रूपये से ज्यादा की गिरावट, एक्सपर्ट ने बताया कहा तक पहुंचे गा सोना
कर्मचारियों की सैलरी में होगा 2276 रुपये का इजाफा
गौरतलब है कि 7th Pay Commission में न्यूनतम बेसिक सैलरी (minimum basic salary) 18000 रुपए है। कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपए है। 34 फिसदी से बढ़कर 38 फीसदी महंगाई भत्ता होने के हिसाब से 18000 रुपए की बेसिक सैलरी (basic salary) वालों को सालाना महंगाई भत्ते (DA) में कुल इजाफा 6840 रुपए मिलेगा।
मतलब की कुल 720 रुपए महीना DA ज्यादा बढ़ेगा। वहीं अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट 56900 रुपए पर सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27312 रुपए होगा। 34% के मुकाबले इस सैलरी ब्रैकेट वाले कर्मचारियों की सैलरी में 2276 रुपए इजाफा होगा।
ये भी जानें : Hydrogen Train : रेल मंत्री ने बताया किस दिन चलेगी देश में हाइड्रोजन ट्रेन, क्या होगा किराया
कर्मचारियों की सैलरी को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
7th Pay Commission एक्सपर्ट्स का दावा है कि इस बार महंगाई भत्ता में 4 फिसदी का इजाफा होगा। इसका सीधा लाभ एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों (basic salary) और पेंशनर्स (pensioners) को होगा। दरअसल, AICPI-IW (All India Consumer Price Index- Industrial Worker) के जून 2022 के आंकड़े से साफ है कि महंगाई भत्ते में अच्छा खासा बढ़ने वाला है। महंगाई के इंडेक्स में कुल 0.2 प्वाइंट की तेजी आई अब ये अब 129.2 पर पहुंच गया है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते इसी इंडेक्स के आधार पर तय किया जाता है।
साल में दो बार बढ़ता है कर्मचारियों का महंगाई भत्ता
केंद्र सरकार (Central government) साल में दो बार डीए (dearness allowance) में संशोधन करती है। पहले दौर में जनवरी से जून के लिए और दूसरे दौर में जुलाई से दिसंबर के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान किया जाता है। इसी के चलते इस बार कर्मचारियों को जुलाई से सितंबर तक का एरियर भी दिया जाएगा।