AC Replacement Scheme अब पुराने AC के बदले मिलेगा नया AC, जानिए कैसा मिलेगा ऑफर का लाभ
 

AC Replacement Scheme  अगर आपके घर या ऑफिस में लगा एसी पुराना हो गया है और आप नया एसी खरीदना चाह रहे है तो यह खबर आपके लिए है। AC Replacement Scheme के तहत अब आप पुराने एसी के बदले नया एसी ले सकते है। आइए नीचे खबर में जानते है स्कीम की पूरी जानकारी
 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,  AC खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि दिल्ली में बिजली कंपनियां AC पर भारी डिस्काउंट तो दे ही रही है। इतना ही नहीं पुराना AC देकर आप नया AC भी लेकर जा सकते हैं। इस ऑफर का लाभ हर किसी को नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको कुछ शर्तों पर खरा उतरना बहुत जरूरी है। चलिए आपको भी इस स्कीम के बारे में बताते हैं।


सबसे पहली शर्त इसकी यही है कि आपके पास दिल्ली में बिजली कनेक्शन होना चाहिए और अगर आप पुराना AC एक्सचेंज करना चाहते हैं... यानी पुराना AC देकर नया AC लेना चाहते हैं तो पुराने AC की कंडीशन ठीक होनी चाहिए और वह कूलिंग कर रहा हो। डेड होने की स्थिति में इसे एक्सचेंज नहीं किया जा सकता है। अगर आप पुराना एसी एक्सचेंज करके बिजली का बिल बचाना चाहते हैं तो आपके लिए ये स्कीम बेस्ट है।

 

 

आप इस स्कीम से संबंधित जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन जाकर एक फॉर्म फिल करना होता है। इसमें आपको अपने बिजली कनेक्शन से संबंधित जानकारी भरनी होती है और पुराने AC की भी जानकारी इसी फॉर्म में देनी होती है। साथ ही यहां आपको अपनी पसंद का ऐसी भी चुनने का मौका मिलता है। साथ ही इस AC का खासियत है कि इसमें Inverter AC का ही ऑफर दिया जाता है।

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इसके लिए आपके पास बिजली कनेक्शन होना चाहिए। यहां आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर एक लिस्ट भी मिलती है। इसमें ऑफर के तहत मिल रहे AC की पूरी लिस्ट होती है। इस लिस्ट में मौजूद AC को ही Exchange Offer में लिया जा सकता है। ऑनलाइन भी इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है। अगर अप्लाई नहीं किया जाता है तो AC नहीं मिलेगा।