Aadhar card : जरूरी खबर,  अब आधार कार्ड का हुआ गलत इस्तेमाल तो लगेगा 1 करोड़ का जुर्माना, जानें नए नियम

Aadhar card : आधार कार्ड का अब गलत इस्तेमाल करने पर तगड़ा जुर्माना चुकाना पड़ेगा। आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल पर एक करोड़ रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है। 
 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  हर व्यक्ति के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) बहुत ही जरूरी दस्तावेज माना जाता है। छोटे से लेकर बड़े तक का आधार कार्ड अनिवार्य है। आप इसका (Aadhaar Card use) प्रयोग लगभग हर जरूरी काम के लिए कर सकते है। आधार से आपको सरकारी योजना (government scheme) का लाभ मिल सकता है।  

ये भी जानें  ITR Filling Date आईटीआर फाइल की लास्ट डेट बढ़ी, सामने आई नई डेडलाइन

आधार कार्ड पर आपका नाम (Your name) , डेट ऑफ बर्थ (date of birth) , एड्रेस और आधार नंबर (Address and Aadhar Number) जैसी जानकारियां होतीं हैं।  आधार कार्ड पर आपका बायोमैट्रिक डेटा (aadhar card biometric data) भी उपलब्ध रहता है। साथ ही दूसरी तरफ देश में ऐसे कई मामले सामने निकलकर आए हैं, जहां पर आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है। हालांकि आधार नियमों के उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना के अलावा जेल की सजा का प्रावधान किया गया है। 

ये भी पढें टैक्सपेयर्स ध्यान दें! लास्ट डेट से पहले नहीं भरी ITR तो लगेगा इतना जुर्माना


ये है खास नियम


केंद्र सरकार ने 2 नवंबर, 2021 को UIDAI (Adjudication of Penalties) Rules, 2021 नोटिफाई किया था. यूआईडीएआई नियमों को अधिनियमित करने वाले कानून को साल 2019 में पारित किया था।

आधार कार्ड को लेकर बनाए नियम


केंद्र सरकार ने 2 नवंबर, 2021 को UIDAI (Adjudication of Penalties) Rules, 2021 नोटिफाई किया था। यूआईडीएआई नियमों (UIDAI rules) को अधिनियमित (enacted) करने वाले कानून को साल 2019 में पारित किया गया था। इसके तहत आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authority of India) यानी यूआईडीएआई (UIDAI) किसी को अनऑथराइज्ड एक्सेस या उसके निर्देशों वा नियमों का उल्लंघन करते हुए पाता है, तो दोषी को जेल या उस पर जुर्माना लग सकता है।
UIDAI द्वारा नियुक्त एडजस्टिकेटिंग ऑफिसर (adjusting officer) ऐसे मामलों को निपटाने का काम करेंगे। अगर कोई संस्था इस तरह के मामलों में दोषी पाया जाए तो उस पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। 


3 साल की होगी सजा


यूआईडीएआई फेक डेमोग्राफिक (UIDAI Fake Demographic) या बायोमेट्रिक (Biometric) जानकारी का गलत प्रयोग करने या फिर उसकी फेक कॉपी बनाने के लिए 10000 रुपये का जुर्माना और 3 साल की कैद होगी।

 एनफोर्समेंट एक्शन (enforcement action) का भी किया गया है प्रावधान


पहले आधार एक्ट में UIDAI  के लिए आधार ईकोसिस्टम में गलत संस्थाओं के खिलाफ एनफोर्समेंट एक्शन (enforcement action) का प्रावधान नहीं था। अब आधार ईकोसिस्टम (Aadhaar Ecosystem) में गलत संस्थाओं के खिलाफ एनफोर्समेंट एक्शन के लिए नया चैप्टर जोड़ा है। इन प्रावधानों में कहा गया है, “इस एक्ट, रूल्स, रेगुलेशंस और डायरेक्शंस [Section 33A] के प्रावधानों का पालन करने में अगर गलती होगी तो 1 करोड़ का जुर्माना लगाया जाएगा।