Bank Employee Complaint : बैंक कर्मचारी समय पर काम न करें तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन

कहावत है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी धीमी गति से काम करता है जिसको लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार ने बैंक कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अगर कोई बैंक कर्मचारी आपके काम में देरी या लापरवाही करता है तो उसके लिए शिकायत कर सकते हैं। जानिए कहां करनी होगी शिकायत तो तुरंत हो जाएगा काम।
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : देश में कई ऐसे सरकारी बैंक है, जहां ग्राहकों को परेशान किया जाता है। यानी ग्राहकों के काम को टालने से लेकर उनके साथ दुर्व्यवहार तक किया जाता है। 
कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि आप कुछ काम के सिलसिले में उनसे पूछे तो वह एक डेस्क से दूसरे डेस्क पर भेज – भेज कर चक्कर लगवा देते हैं। वहीं दोपहर के वक्त लंच के समय ना होने पर भी अभी लंच है बाद में आना कह कर टाल देते हैं। ऐसे में आप उन पर कड़ी कार्रवाई कर सकते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में लोग उलझने से बचते हैं। तो आइए आज जानते हैं।


ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी ध्यान दें! इस माह की सैलरी से पहले कर लें ये काम, लग सकता है 5000 जुर्माना


बैंक की ओर से ग्राहकों को कई अधिकार दिए


बैंक की ओर से ग्राहकों को कई अधिकार दिए गए हैं। जिससे वह किसी बात को लेकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में लाभ नहीं उठा पाते हैं। दरअसल बैंक का ग्राहक के प्रति व्यवहार अच्छा होना आवश्यक है। ग्राहकों के पास अधिकार है वह अपने अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार की शिकायत सीधे रिजर्व बैंक से कर सकते हैं। हर बैंक के ब्रांच में एक ग्रीवेंस रिड्रेसल फोरम होते हैं।


ये खबर भी पढ़ें : इन 4 बैंकों पर RBI ने लगाया बैन, पैसे निकालने की लिमिट तय, ग्राहकों को झटका


grievance redressal नंबर लेकर बैंक की शिकायत कर सकते हैं


यदि आपके साथ भी कभी ऐसी घटनाएं घटती है तो आप सीधा अपने बैंक के ब्रांच से grievance redressal नंबर लेकर बैंक की शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा आप टोल फ्री के द्वारा दिए गए नंबर के माध्यम से भी अपनी शिकायत कर सकते हैं। और कई बैंक ऑनलाइन सुविधा भी शिकायत के लिए दिए हैं। 

ऐसे में आप अपनी शिकायत बिना डरे आसानी से ऊपर तक कर सकते हैं। जिससे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सके। सरकार इस मामले में गंभीर है। कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। ऐसे मामले खासकर सरकारी बैंकों से अधिक आते हैं। ग्राहक के पास इतना अधिकार है कि वे सीधे बैंकिंग लोकपाल से बैंक कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायत कर सकता है। इसके लिए कई वेबसाइट और टोल फ्री नंबर बैंकों में चिपकाए जाते हैं।