Bank Holiday: हो जाएं सावधान! जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday: आपको पता है कि जुलाई माह में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए इसी के हिसाब से अपने निपटा लें।  जानें पूरी जानकारी..
 

HR Breaking News, New Delhi: आजकल बैंक में तो हरेक इंसान को जरूरी काम से जाना पड़ता है। परंतु कई बार ऐसा होता है कि आपको बैंक के अवकाश का पता नहीं होता और आप चले जाते हो। जिससे आपको निराशा का सामना पड़ता है। क्या आपको पता है कि जुलाई माह में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए इसी के हिसाब से अपने निपटा लें। 

इसे भी देखें : इस बैंक पर लगा करोड़ों का जुर्माना, ग्राहकों पर पड़ेगा असर

हालांकि इसमें  दूसरे शनिवार और रविवार के अवकाश भी शामिल हैं। आरबीआई की ओर जारी कैलेंडर के अनुसार जुलाई 2022 के महीने में बैंक कुल 9 दिन अवकाश रहेगा। गौरतलब है कि RBI की सूची के अनुसार, सभी नौ छुट्टियां अलग-अलग अवसरों के लिए राज्य-विशिष्ट अवकाश हैं। दूसरे शनिवार और रविवार के कारण 3, 9, 10, 11, 17, 23, 24 और 31 जुलाई को सार्वजनिक और निजी दोनों बैंक बंद रहेंगे।


ये हैं जुलाई में बैंक की छुट्टियां
1 जुलाई (रथ/कांग यात्रा): भुवनेश्वर और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।

3 जुलाई (रविवार): देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

7 जुलाई (खारची पूजा): अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।

9 जुलाई (दूसरा शनिवार, बकरीद): दूसरा शनिवार होने के अलावा, जब देश भर में बैंक बंद रहेंगे, केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बकरीद के कारण बंद रहेंगे।

10 जुलाई (रविवार): देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

11 जुलाई (ईद-उल-अधा): देश भर के बैंक बंद रहेंगे।

13 जुलाई (भानु जयंती): गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

14 जुलाई (बेह दीनखलम): शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।

और देखिए:  बैंक ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! कई सुविधाएं हुई निशुल्क, नहीं कटेगा पैसा

16 जुलाई (हरेला) : देहरादून में बैंक बंद रहेंगे।

17 जुलाई (रविवार): देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

23 जुलाई (चौथा शनिवार): देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

24 जुलाई (रविवार): देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

26 जुलाई (केर पूजा): अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।

31 जुलाई (रविवार): देशभर के बैंक बंद रहेंगे।