जून में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद , बैंक जानें से पहले चेक करें लिस्ट
HR Breaking News : नई दिल्लीः वैसे तो बैंक से जुड़े कई काम ऑनलाइन हो जाते हैं। लेकिन कुछ काम ऐसे हैं जिसके लिए बैंक की ब्रांच जाना ही पड़ता है। जून के महीने में कोई बड़ा त्योहार नहीं है।
जिसकी वजह से बैंक कर्मियों की लम्बी छुट्टी नहीं रहेगी। आइए जानते है जून में किस किस दिन बैंक बंद रहेंगे और कितने दिन बैंक में काम होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी की गई छुट्टियां सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों पर लागू होता है।
RBI ने FD के नियम में किया बड़ा बदलाव, जल्द करें चेक नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
12 दिन बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है। इसमें हर राज्य में होने वाली बैंक छुट्टी की जानकारी होती है। दरअसल, जून में त्योहारों, जयंती या खास दिवस के कारण बैंक 12 दिन बंद रहेंगे।
जून में महाराणा प्रताप जयंती, श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस के कारण बैंकों की 8 छुट्टियां हैं। इनके अलावा 4 रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार की छुट्टियां रहेगी।
RBI ने FD के नियम में किया बड़ा बदलाव, जल्द करें चेक नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
आइए जानते हैं जून में कब-कब बैंक बंद रहेंगे
तारीख और वार अवकाश
2 जून (गुरुवार) महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस
3 जून (शुक्रवार) श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस
5 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
11 जून (शनिवार) दूसरा शनिवार बैंक अवकाश
12 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
14 जून (मंगलवार) पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती
15 जून (बुधवार) राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन
19 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
22 जून (बुधवार) खारची पूजा
25 जून (शनिवार) चौथा शनिवार बैंक अवकाश
11 26 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
12 30 जून (बुधवार) रेमना नी
RBI ने FD के नियम में किया बड़ा बदलाव, जल्द करें चेक नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
इन कामों में नहीं आएगी परेशानी
बैंक बंद होने के बाद भी कई जरूरी काम निपटा सकते हैं। बैंकों की सभी ऑनलाइन सेवाएं पूरे महीने उपलब्ध रहती है। बैंकों की छुट्टी वाले दिन सिर्फ उनकी शाखाएं बंद होती हैं।
बैंक के एटीएम, कैश डिपॉजिट मशीन, पासबुक प्रिंटिंग मशीन छुट्टी के दिन भी चालू रहती है। बैंक की छुट्टियों के दिन सभी बैंकों की मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सेवाएं भी पूरी तरह से एक्टिव रहती हैं।