सोना खरदीने से पहले जान लीजिये आज से लागू हुए नए Rules
HR Breaking News : नई दिल्लीः 1 जून से देश में कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं। इनमें से कई बदलाव आपकी जेब और जिंदगी पर असर डाल सकते हैं।
सोने की हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking) को लेकर भी नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसके साथ ही देश के और भी कई हिस्सों में हॉलमार्किंग (Hallmarking) सेंटर खोले जा रहे हैं.
दरअसल, 1 जून से सोने की हॉलमार्किंग (Hallmarking) का दूसरा चरण शुरू होगा। देश के 256 जिलों में हॉलमार्किंग (Hallmarking) अनिवार्य है। 1 जून से 288 जिलों में सोने के गहनों की हॉलमार्किंग (Hallmarking) अनिवार्य हो जाएगी।
Gold Price Today : अपने हाई रेट से 6 हजार रुपये सस्ता हुआ सोना, चेक करें ताजा रेट
यानी 1 जून से देश के 32 जिलों में हॉलमार्किंग (Hallmarking) सेंटर खोले जाएंगे, जिसके बाद इन जिलों में सिर्फ 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के गहने ही बेचे जा सकेंगे. हॉलमार्किंग (Hallmarking) शुल्क के रूप में, जौहरी ग्राहक से प्रत्येक सोने की वस्तु पर केवल 35 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लेगा।
ग्राहकों को सबसे ज्यादा फायदा
1 जून से देश के 288 जिलों में हॉलमार्किंग (Hallmarking) अनिवार्य हो जाएगी। हॉलमार्किंग (Hallmarking) से ग्राहकों को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है और इससे जौहरी की धोखाधड़ी पर लगाम लगेगी। क्योंकि अब जौहरी ग्राहकों को यह कहकर सोने के आभूषण लेने के लिए मना नहीं कह पाएंगे कि ये गहने हमारे नहीं हैं.
Gold Price Today : अपने हाई रेट से 6 हजार रुपये सस्ता हुआ सोना, चेक करें ताजा रेट
इतना ही नहीं जौहरी को हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एचयूआईडी नंबर) पोर्टल पर किसी भी ज्वैलरी को बेचने की पूरी जानकारी देनी होगी।
नई व्यवस्था के तहत ज्वैलरी बनाने वाले, ज्वैलर और खरीदार का नाम, वजन और कीमत पोर्टल पर देनी होगी। निर्माण से लेकर अंतिम खरीदार तक सभी जानकारी पोर्टल पर होगी।
Gold Price Today : अपने हाई रेट से 6 हजार रुपये सस्ता हुआ सोना, चेक करें ताजा रेट
सोने की हॉलमार्किंग का पैमाना
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की वेबसाइट के अनुसार, 6 शुद्धता श्रेणियों के लिए सोने की हॉलमार्किंग (Hallmarking) की अनुमति है, जिसमें 14 कैरेट, 18 कैरेट, 20 कैरेट, 22 कैरेट, 23 कैरेट और 24 कैरेट शामिल हैं। इसके तहत 1 जून, 2022 से जौहरी केवल हॉलमार्क वाले सोने के आभूषण ही बेच सकते हैं, चाहे उनकी शुद्धता कुछ भी हो।
इस नियम के लागू होने के बाद भी अगर गहनों में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो इसके लिए सीधे तौर पर जौहरी जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Gold Price Today : अपने हाई रेट से 6 हजार रुपये सस्ता हुआ सोना, चेक करें ताजा रेट
नई व्यवस्था के तहत सिले हुए आभूषणों की भी हॉलमार्क सेंटर पर जांच की जा सकेगी। दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक हॉलमार्किंग केंद्र खोले जा रहे हैं।
हॉलमार्क क्या है?
सोने की शुद्धता को लेकर ग्राहकों के मन में एक सवाल है। हॉलमार्क सोना इसकी शुद्धता का प्रमाण है। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) सोने की शुद्धता और सुंदरता के सर्टिफिकेट पर सील लगाता है, जिसे हॉलमार्किंग (Hallmarking) कहा जाता है। गोल्ड पर हॉलमार्किंग (Hallmarking) से जानकारी प्राप्त होती है कि ज्वैलरी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सोना शुद्धता के अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करता है।