PNB के ग्राहकों को लगा बड़ा झटका! बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरें घटाई

PNB ने 10 लाख रुपये से कम बैलेंस वाले बैंक खातों के लिए ब्याज दरों को घटाकर 2.70 फीसदी सालाना कर दिया गया है. वहीं, 10 लाख रुपये से 500 करोड़ रुपये के बीच वाले खाताधारकों के लिए ब्याज दर को घटाकर 2.75 प्रतिशत प्रतिवर्ष कर दिया गया है. आइए जानते हैं नए रेट्स।
 

HR Breaking News : नई दिल्ली: पीएनबी के ग्राहकों को जोरदार झटका लगा है. बैंक ने बचत खातों पर दिए जाने वाले ब्‍याज दर में एक बार फिर कटौती कर दी है।
बैंक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि 10 लाख रुपये से कम बैलेंस वाले बैंक खातों के लिए ब्याज दरों को घटाकर 2.70 फीसदी सालाना कर दिया गया है. वहीं, 10 लाख रुपये से 500 करोड़ रुपये के बीच वाले खाताधारकों के लिए ब्याज दर को घटाकर 2.75 प्रतिशत प्रतिवर्ष कर दिया गया है. ये नई दरें 4 अप्रैल 2022 से लागू हो गईं हैं।

यह भी जानिए

पीएनबी के ग्राहकों के लिए झटका 

पीएनबी ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि यह बदलाव घरेलू और एनआरआई दोनों तरह के खाताधारकों पर लागू होगा. इस फैसले के बाद 10 लाख रुपये के सीमा के अंदर आने वाले ग्राहकों पर सीधा असर पड़ेगा. आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद दूसरा बड़ा बैंक है।


दो महीने में दूसरी बार हुई है कटौती


गौरतलब है कि महज दो महीने के भीतर बैंक ने दूसरी बार यह कटौती की है. इससे पहले फरवरी 2022 में बैंक ने ब्‍याज दरों में कटौती की थी. फरवरी में 10 लाख रुपये तक की शेष राशि वाले खातों के लिए 2.75 प्रतिशत ब्याज दर की गई थी और 10 लाख रुपये से 500 रुपये से कम के बचत खातों के लिए 2.80 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज दिया जा रहा था. यानी दोनों ही तरह के खाते पर ब्याज दर में कुल 0.5 प्रतिशत की कटौती की गई थी।