Business Idea : ये बिजनेस शुरू करने में नहीं होगा एक भी पैसा खर्च, कमाई लाखों में

अगर आप घर बैठे बिजनेस सेट करना चाहते हैं वो भी बिल्कुल फ्री तो जुड़े रहिए हमारी खबर के साथ। क्योंकि हम बताने जा रहे हैं एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया जिसको आप बिना कोई पैसा खर्च किए शुरू कर सकते हैं। हर माह कमाई भी लाखों में होगी।
 
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : अगर आप भी बिजनेस शुरू करना चाहते है तो खबर आपके लिए बहुत काम की है। बहुत सारी बिजनेस आईडिया है जहां आप घर को देखने के साथ ही साथ कमाई भी कर सकते है। 
इसी में से एक आधार से जुड़ा काम है। जी हां.. अगर आप आधार कार्ड (Aadhar Card) से जुड़ा हुआ सभी काम जानते हैं और एक आधार कार्ड सेंटर (Aadhar Card Center) खोलना चाहते है पर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है कि आप आधार कार्ड कहां पर खोले और इसे खोलने का Prosses क्‍या है। तो हमारी ये खबर पढ़ें।


ये खबर भी पढ़ें : sarso tel ka bhav: सरसों तेल के भाव में आई तगड़ी गिरावट, जानिए अपने शहर के रेट


ये Exam देना Necessary


आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको एक एग्‍जाम देना होगा और अगर आप इस एग्‍जाम को पास कर लेते हैं तो आपको आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी मिल जाएगी। यह Exam भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा आयोजित की जाती है। बता दें कि परीक्षा पास करने के बाद आपको आधार Service center खोलने के लिए लाइसेंस दिया जाता है, जिससे आप आधार Enrollment और biometric सत्यापन करना होगा। इसके बाद आपको CSC में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।


सेंटर पर ये होता है काम


नया आधार कार्ड बनाना।
आधार कार्ड के नाम में स्पेलिंग में हुई गलती को ठीक करना।
आधार कार्ड में पता गलत है या बदल गया है तो उसे ठीक करना। इसके साथ ही जन्म तारीख गलत है तो उसे सही करना।
अगर फोटो साफ नहीं है तो आप उसे भी यहीं से साफ और दूसरी फोटो लगवा सकते हैं।
आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करवाना।
E-Mail आईडी Update करवाना।
आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आपको लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। इसके बाद में आपको एक एग्जाम देना होता है। इस एग्जाम में पास होने वाले लोगों को आधार कार्ड का लाइसेंस मिल जाता है।


ऐसे करें पंजीकरण


सबसे पहले एनएसईआईटी की वेबसाइट पर जाना है।
यहां पर आपको Create New User पर क्लिक करना होगा और अब एक XML File ओपन हो जाएगी।
अब आपको Share Code enter करने के लिए कहा जाएगा।
XML File और Share Code के लिए आप आधार की वेबसाइट resident.uidai.gov.in पर जाकर अपना offline e aadhar डाउनलोड करें।
यहां से जब आप डाउनलोड करेंगे तो XML File और share code दोनों डाउनलोड हो जाएंगे। इनका इस्तेमाल आपके ऊपर बताई गई जगह पर करना है।
अब एक और फॉर्म आएगा जिसमें आपको कुछ पर्सनल जानकारी देनी होगी।
इस फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएंगे।
इनसे आप Aadhaar Testing and Certification के पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।
एक फॉर्म को भरने के बाद आपको अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा।
अब आपको प्रीव्यू का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आराम से देखें की आपने फॉर्म में जो जानकारी दी है वो पूरी तरह सही है या नहीं है।
इसके बाद आप Franchisee के लिए Apply कर लेंगे।

इस तरह Exam के लिए बुक करें Center

सभी जानकारियों को भरने के बाद अब आप 24 से 36 घंटे इंतज़ार करें। इसके बाद आप वापस वेबसाइट में लॉगिन करें। अब बुक सेंटर पर क्लिक करके यहां पर अपना नजदीकी कोई सेंटर चुन सकते हैं। इस सेंटर पर आपको आधार एग्‍जाम देनी है। इसके साथ ही आपको तारीख और समय को सिलेक्ट करना है और फॉर्म को सबमिट करना है। इसके बाद आपको एडम‍िट कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना चाहिए।