Business Idea - घर की छत पर आज ही शुरू करें ये बिजनेस, महीने की होगी लाखों की कमाई 
 

अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है तो फिर आज हम आपको एक बिजनेस आइडिया दे रहे है। जिसे आप घर की छत पर ही शुरू कर सकते है। आइए जानते है इस बिजनेस के बारे में।  
 
 

HR Breaking News, Digital Desk- यदि आप कोई बिजनेस शुरू करने का विचार कर रहे है तो फिर आज हम आपको एक बिजनेस आइडिया दे रहे है। जिस बिजनेस को शुरू करके आप एक बेहतर कमाई कर सकते है। इस बिजनेस की खास बात ये है कि इस बिजनेस को करने के लिए आपको कही भटकने की भी जरूरत नहीं होगी।

इन बिजनेस को आप घर से ही शुरू और बढ़ा सकते है। इन बिजनेस को आप बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू कर सकते है। चलिए जानते है इन बिजनेस के नाम है। टेरेस फार्मिंग, मोबाइल टावर, होर्डिंग्स और बैनर अपनी छत पर लगाकर महीने की एक बेहतर कमाई प्राप्त कर सकते हैं चलिए जानते है इन व्यापार के बारे के विस्तार से।

टेरेस फार्मिंग से कमाई-


इस बिजनेस को करने के लिए आपके घर पर एक बड़ी छत होनी चाहिए। यदि आपके घर पर एक बड़ी छत है तो इस बिजनेस को कर आप एक बेहतर कमाई कर सकते है। टेरेस फार्मिंग को करने के लिए 2 चीजे बहुत ही जरूरी होती है। इसमें पहली पर्याप्त धूप और दूसरा एक बड़ी छत। छत जितना बड़ी होगी आप उतने ही अधिक पौधे लगा पाएंगे और उतनी ही अधिक कमाई होगी। टेरेस फार्मिंग करने के लिए आपको पॉलीबैग में भरकर सब्जियों के पौधे लगाने होते हैं। ड्रिप सिस्टम का उपयोग सिंचाई के लिए किया जा सकता है।


घर की छत पर मोबाइल टावर लगवा कर-


बहुत से घरों के छत पर आपने मोबाइल टॉवर लगा हुआ देखा ही होगा। इसको लगवाने के लिए आपको सबसे पहले नगर निगम से अनुमति लेनी होती है। जिसके बाद आप टावर ऑपरेटर से बात कर इसे अपनी छत या जमीन पर लगवा सकते हैं। जिसके लिए आपको मोबाइल कंपनी की तरफ से हर महीने एक निश्चित राशि दी जाती है।


घर की छत पर होर्डिंग और बैनर लगवा कर-


यदि आपका घर सड़क के किनारे में है या फिर सड़क से आपकी छत दिखाई देती है तो फिर आप आपके घर के छत पर होर्डिंग या बैनर लगवा कर एक बेहतर कमाई कर सकते है। इसके लिए बहुत से एजेंसी काम करती हैं जो खुद हर तरह की अनुमति लेकर आपकी छत पर होर्डिंग लगाएंगी। आपकी कमाई आपके घर के लोकेशन पर निर्भर करती है।