Business Idea: इससे बढ़िया कोई बिजनेस नहीं, महज 15 हजार रुपये लगाकर मिल रहे 60 हजार 

New Business Idea: अगर आप इन दिनों अपना बिजनेस करना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेस्ट बिजनेस लेकर आए हैं. इस बिजनेस से आप मोटी कमाई कर सकते हैं. बाजार में आजकल इसकी बहुत ज्यादा डिमांड है. जानें पूरी जानकारी...
 

HR Breaking News, New Delhi: यदि आप भी इन दिनों आप अपना खुद का बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हो तो हम आपके नया बिजनेस प्लान(New business plan) लेकर आए हैं,  इस बिजनेस में आप बहुत कम निवेश कर हर महीने लाखों रुपये मुनाफा(Lakhs of Rupees profit) कमा सकते हैं. इसके के जरिये हर महीने आप लाखों रुपये कमा सकते हैं. इसकी मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है. इस बिजनेस का नाम है. सॉफ्ट टॉयज और टेडी बीयर मेकिंग बिजनेस(soft toys and teddy bear making business).  

इसे भी देखें : करें इस चीज का बिजनेस, 40 हजार रुपये में बिक रही एक किलो, थक जाओगे पैसे गिनते-गिनते


कैसे शुरू करें बिजनेस 


इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक हैंड ऑपरेटेड क्लॉथ कटिंग मशीन की जरूरत होगी. जो आपको मार्केट में 15 हजार रुपये में मिल जाएगी. दूसरी आपको इंडस्ट्रियल टाइप स्टिचिंग मशीन की जरूरत होगी को आपको मार्केट में 20 हजार रुपये में मिल जायेगी. कच्चा माल में आपको कपड़ा या रेडीमेड स्किन, प्लास्टिक फाइबर कॉटन, आंखों वाले बटन और कुछ रिबन आदि चीजों की जरूरत होगी.


कैसे बनाए सॉफ्ट टॉयज(Soft Toys) 


बाजार में सॉफ्ट टॉयज(Soft Toys) बनाने के लिए रेडीमेड स्किन आपको आसानी से मिल जाती है. आपको सिर्फ इसके अंदर प्लास्टिक फाइबर कॉटन भरना है और इसमें आंखे लगाना है. रेडीमेड स्किन की स्थिति में प्रॉफिट मार्जिन थोड़ा कम हो जाता है. अगर आप इसको घर पर बनाना चाहते है तो इसके लिए बाजार में कपड़ा और डिजाइन दोनों ही मिल जाते है और इसको बनाना सीखना है तो आपको यूट्यूब में बहुत सारे वीडियो मिल जायेंगे जहां से आप इसको बनाना सीख सकते है. 


कितना होगा निवेश


 आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए दो मशीनों की जरूरत होगी जो 35 हजार रुपये में मिल जायेगी और आपको कच्चा माल खरीदना होगा. कम से कम 15 हजार रुपये का. 

और देखें : आपके पास नहीं है कोई काम तो आज ही शुरू करें ये बिजनेस, होगी मोटी कमाई

कितना होगा मुनाफा 


अब इस बिजनेस से मुनाफे की बात करें तो इस बिजनेस में 15 हजार रुपये का कच्चा माल इन्वेस्ट करके आप 60 हजार रुपये की कमाई कर सकते है. बहुत से लोग इस बिजनेस को बहुत सालों से कर रहे है. बहुत बेहतर कमाई कर रहे है.