Business Ideas : अपने स्मार्टफोन से घर बैठे हर माह लाखों कमाएं, समझिए तरीका
HR Breaking News : नई दिल्ली: अगर आप पैसे कमाने का कोई आसान तरीका खोज रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। इस काम के लिए आपका मोबाइल फोन ही आपका मददगार हो सकता है। हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस की जानकारी की देंगे जहां उम्र या पढ़ाई मायने नहीं रखती।
आपको बस इसे ठीक से चलाने की जरूरत है। अगर आप अपने मोबाइल फोन का बेहतर इस्तेमाल करना जानते हैं तो आप जब चाहें इस नए और आसान बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। यहां तक कि अगर आप पहले से ही नौकरी या कुछ और कर रहे हैं, तो आप इस नौकरी को शुरू कर सकते हैं और अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं। आगे जानिए नये बिजनेस की डिटेल।
ये खबर भी पढ़ें : Bank Privatization Update : सभी सरकारी बैंक होंगे प्राइवेट! केवल SBI बचेगा
अपना मोबाइल कर देगा धन की बारिश
आज कल सभी के पास स्मार्टमोबाइल फोन होता है। आपके पास भी होगा। इसलिए अपना कारोबार किसी भी दिन शुरू कर सकते हैं। यह बिजनेस है मोबाइल फोन से फोटो खींचकर बेचने का। बहुत सारे लोगों को फोटोग्राफी का शौक होता है। मगर जो फोटो लोग दिन भर लेते हैं वे उन्हें बेच कर पैसा कमा सकते हैं।
शौक के साथ कमाई भी होगी मोटी
बहुत से लोग दिन भर में न जाने मोबाइल फोन से कितनी तस्वीरें लेते हैं। अगर यही वो काम है, जिससे कोई भी पैसा कमा सकता है। असल में बहुत सी ऐसी साइटें हैं, जो लोगों से तस्वीरों को खरीदती हैं। अगर आप भी फोटो क्लिक करते रहेत हैं तो इन्हें बेच कर पैसा कमा सकते हैं। करना होगा ये कि आप फोटो खरीदने वाली वेबसाइट पर जाएं और वहां अपना अकाउंट बनाएं। फिर अपनी खुद की ली हुई फोटो डाल सकते हैं।
ये होती हैं कैटेगरियां
फोटो खरीदने वाली वेबसाइटों पर कई कैटेगरियां हैं। आप इन्हीं कैटेगरी के हिसाब से अपनी फोटो अपलोड करें। फिर अगर कोई आपके फोटो का इस्तेमाल करता है तो आपको उसके पैसे मिलेंगे। फोटो को बार-बार इस्तेमाल किया जाएगा, तो आपको बार बार भुगतान किया जाएगा। आगे हम आपको टॉप 10 ऐसी वेबसाइटों के नाम बताएंगे।
यहां से खरीदें फोटो
फोटो खरीदने वाली साइटों में एडोब स्टॉक, शटरस्टॉक, कैन्वा, क्रेस्टॉक, ड्रीम्सटाइम, फोटोमोटो, क्रेस्टॉक 500 पीएक्स, स्नैप4यू, फोटोशेल्टर और टूरफोटो शामिल हैं।
वी़डियो भी कमाई का जरिया
यदि आप फोटो के बजाय वीडियो कंटेंट बनाना जानते हैं, तो वो भी अच्छा पैसा कमाने का मौका दे सकता है। इसके लिए यूट्यूह पर एक अकाउंट बनाएं। अकाउंट बनाना बहुत आसान है। ये आपका चैनल होगा। यहां अपनी वीडियो पोस्ट करें। लोग वीडियो पसंद करके देखते हैं तो इसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं। इसलिए ऐसी वीडियो ही पोस्ट करें, जो ज्यादा से ज्यादा लोगों को पसंद आए। इस तरह से भी आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। जनवरी में एक खबर आई थी, जिसके अनुसार अमेरिका के ग्राहम स्टीफन ने ढेरों पैसे कमाए। स्टीफन एक कामयाब यूट्यूबर हैं। उनकी आयु मात्र 31 साल की है। मगर वे यूट्यूब से सालाना 45 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमा रहे हैं। स्टीफन ने बहुत कम आयु से मेहनत शुरू की थी। वे 13 साल की आयु में एक्वेरियम सेलर के रूप में काम करने लगे थे।