Business Ideas : नौकरी जाते ही अगले दिन शुरू कर दिया अपना बिजनेस, अब कमा रहे हैं लाखों
कई बार आपने देखा होगा के किसी कारण से आपकी नौकरी चली जाती है और आप निराश होकर बैठ जाते हैं लेकिन आज हम आपको ऐसे आदमी की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने नौकरी जाते ही अपना बिजनेस शुरू किया और अब हर महीने लाखों रूपये कमा रहा है। खबर में जानिए हमारे साथ क्या है पूरी कहानी।
HR Breaking News : ब्यूरो : आज हर कोई पैसा कमाना चाहता है तो चलिए हम आपको ऐसा ही कुछ बताने वाले हैं। बिजनेस करने का किया फैसला नौकरी जाने के बाद वे किसी और कंपनी में भी नौकरी पाने की कोशिश कर सकते थे मगर उन्होंने नौकरी के लिए कोशिश करने की जगह वे खुद का व्यापार शुरू करने का फैसला लिया।
उन्होंने एक अच्छा बिजनेस मैन बनने के लिए पढ़ना और अपना इरादा पक्का कर लिया। मगर क्या काम करे ये उन्हे समझ नही आ रहा था।शुरू में परिवार का नही मिला समर्थन शुरू में उन्हें अपने परिवार की तरफ से कोई सपोर्ट नहीं मिला।
ये भी जानें : Business Ideas: छोटी सी जगह पर लगाए ये मशीन, हर घंटे होगी 600 रूपये की कमाई
उन्होंने पहले मांस और poultry processing के साथ उन्होंने मांस के असंगठित बाजार में घुसने का मन बनाया। आदित्य ने PTI-language से कहा, ''हमारे परिवारों को शुरू में लगा कि हम जिस जैसा काम कर रहे हैं। उसमें कोई अपनी लड़की की शादी नहीं करना चाहेगा। मगर बाद में हमारे परिवार के लोग साथ में खड़े रहे।
ये भी पढ़ें :New Business: बिल्कुल कम इनवेस्ट और जगह में करें ये बिजनेस, लग जाएगी नोटों की मशीन
महीने में चार लाख रुपए से भी ज्यादा का Business अपने दोस्तो की मदद से उन्होंने 25 हजार रूपए जमा किए और Apatity नाम से कंपनी शुरू की जिनका अब महीने का बिजनेस 4 लाख रुपए से भी ज्यादा का हो चुका है। दोनों का व्यापार अब धीरे धीरे बढ़ने लगा था। इसी दौरान एक कंपनी Fabby Corporation की नजर उन पर पड़ गयी। हाल ही में फैबी ने एपेटाइटी की बहुलांश हिस्सेदारी 10 करोड़ रुपये में खरीद ली है।