Business News : LIC की इन स्कीमों ने लोगों को किया मालामाल, 17 गुना बढ़ा दिया पैसा

LIC के शेयर ने भले ही निवेशकों का पैसा डुबो दिया हो लेकिन एलआईसी की इन स्कीमों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। जिसने भी इन स्कीमों में निवेश किया उसकी ही राशि 17 गुना तक बढ़ गई। जानिए क्या हैं ये अद्भुत स्कीम।
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : LIC की निवेश स्कीम की बात करें तो इनमें से कई निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर बन गए हैं. देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्‍योरेंस कंपनी LIC म्‍यूचुअल फंड बिजनेस में भी है।
 कंपनी के कई फंड ऐसे हैं जिन्होंने 20 साल में 10 गुना से 17 गुना तक दौलत बढ़ा दी है।


ये खबर भी पढ़ें : इस एक्सप्रेस-वे पर बनेगी हवाई पट्टी, फाइटर जेट उतरेंगे


इतने समय में कर दिया पैसे को 17 गुना


LIC की निवेश स्कीम की बात करें तो इनमें से कई निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर बन गए हैं. (reuters)देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्‍योरेंस कंपनी LIC म्‍यूचुअल फंड बिजनेस में भी है. कंपनी के कई फंड ऐसे हैं जिन्होंने 20 साल में 10 गुना से 17 गुना तक दौलत बढ़ा दी है।


ये खबर भी पढ़ें : 31 तक ITR नहीं भरी तो लगेगी पेनाल्‍टी, 7 साल तक की हो सकती है जेल


एलआईसी का शेयर लिस्ट होने के बाद से ही नहीं उठा


LIC Mutual Fund Best Scheme: LIC का शेयर लिस्ट होने के बाद से ही दबाव में रहा है। इस साल का सबसे चर्चित आईपीओ होने के बाद भी निवेशकों ने इसमें ज्यादा इंटरेस्ट नहीं दिखाया. आईपीओ प्राइस 949 रुपये की तुलना में अभी यह 29 फीसदी कमजोर होकर 675 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसमें पैसे लगाने वालों को करीब 1.70 लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है. लेकिन LIC की अन्य स्कीम की ओर देखें तो इनमें से कई investors के लिए वेल्थ creator बन गए हैं. देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्‍योरेंस कंपनी म्‍यूचुअल फंड बिजनेस में भी है. कंपनी के कई फंड ऐसे हैं जिन्होंने 20 साल में 10 गुना से 17 गुना तक दौलत बढ़ा दी है. इनमें 15.5 फीसदी CAGR रिटर्न मिला है. हमने यहां रिटर्न चार्ट के आधार पर ऐसी कुछ Schemes के बारे में जानकारी दी है।


LIC MF Large Cap Fund ने दिया इतना रिटर्न


LIC MF Large Cap Fund ने 20 साल में करीब 16 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. यहां इस दौरान 1 लाख का निवेश 17.60 लाख रुपये हो गया. वहीं इसमें जिन्होंने हर महीने 5000 रुपये की SIP की, उनका पैसा बढ़कर 90 लाख रुपये हो गया. 10 साल की बात करें तो इस स्कीम ने 1 लाख को 3.29 लाख बना दिया. जबकि 5000 रुपये मंथली SIP को 21.30 लाख बना दिया।
इस स्कीम में कम से कम 5,000 रुपये का एकमुश्त Investment किया जा सकता है. जबकि कम से कम 1,000 रुपये की SIP हो सकती है. इस फंड का कुल एसेट्स 30 जून 2022 तक 613 करोड़ रुपये था. जबकि expense ratio 2.73 फीसदी।


5000 रुपये SIP को बना दिया 22.22 लाख


LIC MF Tax Plan ने 20 साल में करीब 14 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. यहां इस दौरान 1 लाख का निवेश 13.50 लाख रुपये हो गया. वहीं इसमें जिन्होंने हर महीने 5000 रुपये की SIP की, उनका पैसा बढ़कर 85 लाख रुपये हो गया. 10 साल की बात करें तो इस स्कीम ने 1 लाख को 3.62 लाख बना दिया. जबकि 5000 रुपये मंथली SIP को 22.22 लाख बना दिया।
इस स्कीम में कम से कम 500 रुपये का एकमुश्त निवेश किया जा सकता है. जबकि कम से कम 1000 रुपये की SIP हो सकती है. इस फंड का कुल एसेट्स 30 जून 2022 तक 371 करोड़ रुपये था. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 2.57 फीसदी।

1 लाख को बना दिया 2.66 लाख 


LIC MF Flexi Cap Fund ने 20 साल में करीब 13 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. यहां इस दौरान 1 लाख का निवेश 11 लाख रुपये हो गया. वहीं इसमें जिन्होंने हर महीने 5000 रुपये की SIP की, उनका पैसा बढ़कर 69 लाख रुपये हो गया. 10 साल की बात करें तो इस स्कीम ने 1 लाख को 2.66 लाख बना दिया. जबकि 5000 रुपये मंथली SIP को 19 लाख बना दिया।
इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये का एकमुश्त निवेश किया जा सकता है. जबकि कम से कम 1000 रुपये की SIP हो सकती है. इस फंड का कुल एसेट्स 30 जून 2022 तक 369 करोड़ रुपये था. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 2.65 फीसदी।

CAGR ने दिया इतना रिटर्न

LIC MF Equity Hybrid Fund ने 20 साल में करीब 11 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. यहां इस दौरान 1 लाख का निवेश 8 लाख रुपये हो गया. वहीं इसमें जिन्होंने हर महीने 5000 रुपये की SIP की, उनका पैसा बढ़कर 63 लाख रुपये हो गया. 10 साल की बात करें तो इस स्कीम ने 1 लाख को 2.44 लाख बना दिया. जबकि 5000 रुपये मंथली SIP को 18 लाख बना दिया.
इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये का lump sumनिवेश किया जा सकता है. जबकि कम से कम 1000 रुपये की SIP हो सकती है. इस फंड का कुल एसेट्स 30 जून 2022 तक 406 करोड़ रुपये था. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 2.61 फीसदी।