Business Scheme: देश का सबसे बड़ा बैंक दे रहा कमाई का मौका, 5 लाख में बिजनेस शुरू कर हर महीने कमाएं 70 हजार 

SBI Business Scheme: अगर आप कम लागत के साथ एक छोटा सा बिजनेस करना चाहते हैं, तो आप सही जगह है. बैंक की इस खास स्कीम के जरिए आप हर महीने घर बैठे 70,000 रुपए कमा सकते हैं. आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से.
 
 

 HR Breaking News (ब्यूरो) : आज के समय में बिजनेस करना कोई आसान बात नहीं है. क्योंकि इसके काफी मेहनत और खर्च लगता है. लेकिन अगर हम कहें कि आपको छोटे से बिजनेस में 5 लाख रुपए इन्वेस्ट करने पर हर महीने 60,000 से 70,000 रुपए तक का फायदा हो.

यहां हम बात कर रहे हैं देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM फ्रेंचाइजी के बारे में. इस बिजनेस को आप कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं. आइए जानते हैं कम इन्वेस्टमेंट के साथ आप इस बिजनेस की शुरुआत कैसे कर सकते हैं. 

Bank Locker में सामान रखना हुआ महंगा, इन बैंकों ने बढ़ा दी फीस


जब आप SBI ATM मशीन देखते होंगे, तो जरूर सोचते होंगे की ये बैंक की तरफ से इन्सटॉल की गई है. लेकिन ऐसा नहीं है. जो कंपनियां इन एटीएम (ATMS) को इन्सटॉल करती है, उनका बैंक के साथ कॉन्ट्रैक्ट होता है. वहीं वो जाकर ATMs को अलग-अलग जगहों पर इन्सटॉल करती हैं. 


ऑफिशियल वेबसाइट पर करें विजिट


बता दें अगर आप SBI का ATM लगाना चाहते हैं, तो समझ लें. देश में एटीएम स्थापित करने का अनुबंध टाटा इंडिकैश, मुथूट एटीएम और इंडिया वन एटीएम के साथ है. अगर आप SBI की ATM फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको इन कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा. दरअसल कई लोगों के साथ ATM franchise के नाम पर फ्रॉड हो चुका है. ऐसे में आपको सावधानी बरतते हुए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही अप्लाई करना है. 

Bank Locker में सामान रखना हुआ महंगा, इन बैंकों ने बढ़ा दी फीस


कैसे शुरू कर सकते हैं SBI ATM Franchise का बिजनेस 


SBI ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको 50 से 80 स्क्वायर फीट का केबिन चाहिए होगा. उसकी दूसरे ATM से 100 मीटर तक की दूरी होनी चाहिए, ताकि लोगों को आपका एटीएम आसानी से दिख सके.

इसके लिए 24 घंटे की बिजली व्यवस्था होनी चाहिए, कम से कम 1kW  की इलेक्ट्रिसिटी. केबिन ईंटों और कंक्रीट से बना हुआ होना चाहिए. अगर आप सोसाइटी में रहते हैं, तो उसके लिए आपको सोसाइटी या फिर अथॉरिटी से No-Objection Certificate चाहिए होगा. 

Bank Locker में सामान रखना हुआ महंगा, इन बैंकों ने बढ़ा दी फीस


SBI ATM Franchise के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत?

  • ID Proof– आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड
  • एंड्रेस प्रूफ– राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • बैंक अकाउंट और पासबुक
  • फोटोग्राफ, E-mail ID, फोन नंबर
  • इसके अलावा आपको कंपनी की तरफ से मिले डॉक्यूमेंट्स और फॉर्म भरने होंगे
  • GST नंबर
  • कंपनी की तरफ से मिले फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स