Stock: दिवालिया होने वाली है ये बड़ी कंपनी, गिर गए 82% शेयर, निवेशक हो गए कंगाल
HR Breaking News, New Delhi: कोरोना महामारी(corona pandemic) ने पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया है। इससे पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। मंदी का साया मंडरा रहा है. इसका असर सिनेमा जगत पर भी बड़ा असर हुआ है. बॉलीवुड हो, साउथ इंडस्ट्री हो या हॉलीवुड हो ज्यादातर बड़े बजट की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस(Box Office) पर फ्लॉप होकर औंधे मुंह पर गिर रही हैं. इस बीच दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सिनेमा ऑपरेटर सिनेवर्ल्ड (Cineworld) अमेरिका में खुद को बैंक करप्ट घोषित करने की तैयारी कर रहा है.
इसे भी देखें : 92 रुपये का शेयर 41,898 पर पहुंचा, निवेशकों के 1 लाख के बने 4.5 करोड़
वॉल स्ट्रीट जर्नल(wall street journal) की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अमेरिका और ब्रिटेन में बैंकरप्सी प्रोसेस पर सलाह देने के लिए किर्कलैंड और एलिस एलएलपी के वकीलों और एलिक्सपार्टर्स के सलाहकारों को नियुक्त किया है। इस खबर के आते ही शुक्रवार को सिनेवर्ल्ड ग्रुप की कंपनी पीएलसी के शेयरों में 82% तक की गिरावट देखी गई।
और देखें : टाटा के इस शेयर ने दिया तगड़े वाला रिटर्न, 1340 तक जाने की उम्मीद
कंपनी का क्या है कहना?
सिनेवर्ल्ड (Cineworld) की मानें तो वह विभिन्न हितधारकों के साथ सक्रिय चर्चा कर रही है। अतिरिक्त लिक्विडिटी और संभावित रूप से अपनी बैलेंस शीट का पुनर्गठन करने के लिए विभिन्न विकल्पों का मूल्यांकन कर रही है।"