सोना ग्राहक खरीदारी में ना करें देरी, 10 ग्राम पर मिल रहा कई हजार का फायदा

भारतीय सर्राफा बाजारों (Indian bullion markets) में शादियों की बेला को देखते हुए सोना-चांदी (gold Silver) की खरीदारी में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
 

HR Breaking News, नई दिल्ली, ऐसे मौके पर हर कोई सोना-चांदी (gold Silver)  की खरीदारी करना चाहता है। सोने के गहने खरीदने का यह सबसे अच्छा मौका है, क्योंकि गोल्ड इन दिनों उच्चतम स्तर से करीब 5,000 रुपये सस्ते में बिक रहा है। इसलिए आप सोना खरीदकर अपना पैसा बचा सकते हैं।


देशभर में आज सोने के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के सोने के दाम 51,290 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) के दाम 46,980 रुपये दर्ज किए गए। बीते दिन 24 घंटों में भारत के विभिन्न मेट्रो शहरों में सोने के भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

Gold price Hike : सोना-चांदी के दामों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, चेक करें ताजा भाव


दिल्ली और कोलकाता में सोने का भाव


देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का दाम 50,950 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का 46,700 रुपये है। पश्चिम बंगाल कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 50,950 रुपये, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का 46,700 रुपये है।


जानिए चेन्नई और मुंबई में सोने की कीमत


तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सोने का दाम 24 कैरेट (10 ग्राम) 52,285 रुपये है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये है। आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 50,950 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 46,700 रुपये है।

Gold price Hike : सोना-चांदी के दामों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, चेक करें ताजा भाव


भुवनेश्वर की तरह, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 52,950 रुपये थी जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत सोमवार को 47,750 रुपये थी।


मिस्ड कॉल से जानें अपने शहर में सोने का भाव


भारतीय सर्राफा बाजार में ibja की तरफ से केंद्रीय सरकार शनिवार और रविवार के अलावा रोजाना सोना-चांदी का भाव जारी किया जाता है। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।

Gold price Hike : सोना-चांदी के दामों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, चेक करें ताजा भाव

कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं। इसलिए आप खरीदारी करने से पहले यह जानकारी जरूर लें।