Electric Car या CNG Car जानिए आपके लिए कौनसी कार है बेहतर, ये है फायदे और नुकसान
CNG vs Electric Cars Pros & Cons: अगर आप पेट्रोल और डीजल पर होने वाले खर्च को कम करने के लिए कोई इलेक्ट्रिक कार या सीएनजी कार खरीदने का विचार बना रहे हैं लेकिन कंफ्यूज हैं कि इन दोनों में से आपके लिए कौन सी कार बेहतर हो सकती है तो आज हम आपको यह कंफ्यूजन दूर करने वाले हैं.
सबसे पहले हम आपको इलेक्ट्रिक कारों और सीएनजी कारों के नुकसान बताएंगे और उसके बाद फिर हम आपको इन दोनों ही कारों के फायदे भी बताएंगे. एक बार अगर आपको दोनों के फायदे और नुकसान के बारे में पता चल गया तो आप बेहतर तरीके से यह तय कर पाएंगे कि आपके लिए इन दोनों कारों में से कौन सी कार बेहतर होगी.
CNG कारों के नुकसान ( Disadvantages of CNG Cars)
सीएनजी किट का सिलेंडर कार के बूट स्पेस में होता है, जिससे आपके लिए कार में बूट स्पेस कम हो जाता है.
आप अपना ज्यादा सामान बूट में नहीं रख पाते.
छोटे शहरों तक अभी सीएनजी स्टेशन्स नहीं पहुंचे हैं.
एक बार सीएनजी सिलेंडर में 8-10 किलोग्राम से ज्यादा सीएनजी नहीं आती है.
इसीलिए, कार एक बार में ज्यादा रन नहीं कर पाती है.
सीएनजी कारों का मेंटेनेंस ज्यादा होता है.
CNG के इस्तेमाल से व्हीकल की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है.
इलेक्ट्रिक कारों के नुकसान ( disadvantages of electric cars)
इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत सीएनजी कारों से भी काफी ज्यादा होती है.
इनकी बैटरियों की भी हाई कॉस्ट होती है.
मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए सार्वजनिक चार्जिंग प्वाइंट्स कम है.
इन कारों को लेकर लोगों के मन में ड्राइविंग रेंज की चिंता बनी रहती है.
जहां इलेक्ट्रिसिटी की कमी रहती हो, वहां इन्हें लेकर नहीं जाया जा सकता.
खराब सड़कों पर रेंज घट जाती है.
CNG कारों के फायदे ( Advantages of CNG Cars)
फॉसिल फ्यूल से आपकी डिपेंडेंसी हट जाती है.
यह कारें कंप्रेस्ड नेचुरल गैस से चलती हैं.
पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी काफी ज्यादा सस्ती होती है.
इन कारों की रनिंग कॉस्ट पेट्रोल वाली कारों से कम होती है.
इन कारों में पेट्रोल इंजन होता है तो अगर कभी सीएनजी खत्म हो गई तो आप इन्हें पेट्रोल पर भी चला सकते हैं.
यानी इन कारों में दो फ्यूल विकल्प होते हैं.
इलेक्ट्रिक कारों के फायदे (advantages of electric cars)
इलेक्ट्रिक कारों पर कई सरकारों द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है.
कुछ जगहों पर EV खरीदने पर तमाम तरह की छूट दी जा रही हैं.
इलेक्ट्रिक कारों को चलना सीएनजी कारों से भी ज्यादा सस्ता होता है.
एक ईवी चलने की लागत एक रुपये से भी कम तक जा सकती है.
कार मेंटेनेंस का खर्च भी बहुत ही कम होता है.
इनसे प्रदूषण भी नहीं होता है.