Employees News: कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, DA बढ़ने पर लगी फाइनल मुहर
 

7th Pay Commission Update: केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के लिए अच्छी खबर है। कुछ दिन बाद ही कर्मचारियों को बड़ा लाभ होने वाला है। सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के भत्ते में बढ़ोतरी करने जा रही है। 3 अगस्त को होने वाली कैबिट की बैठक में इसका ऐलान किया जा सकता है। इसके फैसले के बाद 1.25 करोड़ लोगों को फायदा होगा।
 

HR Breaking News, New Delhi: एक तरह से देखा जाए तो केंद्रीय कर्मचारियों(central employees)  की इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। जल्द ही सैलरी में 40 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।

AICPI के आंकड़ों से साफ तरह से पता चल रहा है कि कर्मचारियों के डीए (DA) में बढ़ोतरी होगी। AICPI के आंकड़ों को देखें तो 6 फीसदी डीए बढ़ोतरी से पर्दा हट चुका है। वहीं खबर है कि 3 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक में DA बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है।

कर्मचारियों को DA के साथ मिली दोहरी खुशखबरी, अब बेसिक सैलरी में होगा तगड़ा इजाफा


AICPI इंडेक्स के नंबर में दिखा तगड़ा उछाल


फरवरी के बाद से AICPI इंडेक्स के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी होना शुरु हो गई है। मई के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिससे यह टी हो गया है कि जुलाई में डीए में होने वाली बढ़ोतरी कम से कम 6 प्रतिशत रहने जा रही है। दरअसल, अप्रैल के बाद मई के AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल आना शुरु हो गया है।


इस बार इसमें 1.3 प्वाइंट की तेजी आई है और यह बढ़कर 129 प्‍वाइंट पर पहुंचकर कारोबार जारी है। अब जून में अगर आंकड़ा नहीं भी बढ़ रहा है तो तब भी 6% डीए हिके में कोई संशय नहीं होने जा रहा है। यानी कुल मिलाकर अगर जून में AICPI इंडेक्स नहीं गिरेगा तो इसमें 6% की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है।

कर्मचारियों को DA के साथ मिली दोहरी खुशखबरी, अब बेसिक सैलरी में होगा तगड़ा इजाफा


कितनी बढ़ेगा वेतन 


हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी बिजनेस के मुताबिक 3 अगस्त को कैबिनेट की बैठक मानी जा रही है। जिसमें महंगाई भत्ता (dearness allowance) के बढ़ोतरी का ऐलान होने जा रहा है।

अगर सरकार 6% डीए बढ़ाती है तब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34% से 40% होने जा रहा है। आइये देखते हैं देखते हैं कि अधिकतम और न्यूनतम बेसिक सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होना शुरु हो जाएगी।

कर्मचारियों को DA के साथ मिली दोहरी खुशखबरी, अब बेसिक सैलरी में होगा तगड़ा इजाफा


अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन है जरुरी:

  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
  • नया महंगाई भत्ता (40%) 22,760 रुपये/माह
  • अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह
  • सालाना सैलरी में इजाफा 3,414 X12= 40,968 रुपये
  • न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन:
  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
  • नया महंगाई भत्ता (40%) 7,200 रुपये/माह
  • अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7200-6120 = 1080 रुपये/माह
  • सालाना सैलरी में इजाफा 1080 X12= 12,960 रुपये
  • बताया जाता है कि 31 जुलाई तक डीए बढ़ोतरी का ऐलान होना शुरु हो जाता है। यानी कर्मचारियों को अगस्त की सैलरी में इस बार बंपर इजाफे की उम्मीद लगाई जा रही है।