Fitment Factor : कर्मचारियों की कल से इतनी बढ़ जाएगी सैलरी, फिटमेंट फैक्टर पर आया बड़ा अपडेट
HR Breaking News (ब्यूरो) Central Employees : फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों (central employees)को 34 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है अगर जुलाई में सरकार 6 डीए बढ़ाती है तो यह बढ़कर 40 फीसदी हो सकता है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों (central employees)के वेतन में 12,960 रुपये से लेकर 40,968 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि सरकार की तरफ से कोई पुष्टि नही की गई है यह अनुमान AICPI Index 2022 से लगाया गया है।
ये भी जानिए : Central Government Scheme: केंद्र सरकार 18 से 40 साल के लोगों को हर महीने देगी 1800 रुपए, फटाफट करें ऑनलाइन आवेदन
बताया जा रहा है कि सरकार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर जुलाई में डीए में 6 फीसदी का इजाफा कर सकती है। AICP Index के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी महीने में यह आंकड़ा 125.1 पर था वहीं, फरवरी में यह 125 पर था। जबकि मार्च में यह बढ़कर 126 पर पहुंच गया। वहीं अप्रैल में AICPI इंडेक्स 127.7 अंक पर आ गया है। इसमें 1.35 फीसदी की बढ़त हुई है, अब मई का आंकड़ा आने वाला है। अगर मई में भी इस आंकड़े में इजाफा होता है तो डीए में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।
इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में महंगाई भत्ता 6 फीसदी की दर से बढ़ेगा। लेकिन, अभी मई और जून के आंकड़े आने हैं। ऐसे में अगर ये इंडेक्स 129 के पार निकल जाता है तो महंगाई भत्ता में 6 फीसदी तक बढ़ोतर हो सकती है।
सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी
अगर न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर देखें तो 40 फीसदी के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 12960 रुपए में होगा। मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 1080 रुपए हर महीने बढ़ेंगे। कुल मिलाकर 18000 रुपए बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सालाना 86400 रुपए महंगाई भत्ता का भुगतान होगा। वहीं, अगर अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर देखें तो सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 40968 रुपए में होगा। मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 3414 रुपए हर महीने बढ़ेंगे। कुल मिलाकर 56900 रुपए बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सालाना 273120 रुपए महंगाई भत्ता का भुगतान होगा।
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी
2. नया महंगाई भत्ता (40%) 7,200 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7200-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1080 X12= 12,960 रुपये
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
ये भी जानिए : Central government scheme : किसानों को मिलेगा 90% अनुदान
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (40%) 22,760 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 3,414 X12= 40,968 रुपये