सरकार दे रही 10 लाख का लोन, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

सरकार बेरोजगारों की सहायता के लिए कई कदम उठा रही है। केंद्र सरकार ने अब एक ऐसी योजना की शुरुआत की है, जिससे लोगों को बड़ा फायदा मिल रहा है। इसकी सहायता से आप कोई अपना काम शुरू कर सकते हैं। जानें क्या यह योजना..
 

HR Breaking News, New Delhi:  सरकार बेरोजगारों को स्वावलंबी बनाने के लिए कई प्रकार की योजना चला रही है। इस प्रकार की योजनाओं का मुख्य मकसद ज्यादा से ज्यादा रोजगार सजृन के साथ-साथ देश की प्रगति में युवाओं को अग्रसर करना है।

कोरोना संक्रमण के कारण लाखों लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा,जिससे आर्थिक संकट एक बड़ी समस्या बना गया। अगर आपके पास नौकरी नहीं तो भी अब आसानी से पैसा कमा सकते हैं। इन दिनों बेरोजगारों की सहायता को सरकार बड़े-बड़े कदम उठा रही है, जिसका आप भी आसानी से फायदा ले सकते हैं।

इस मकसद से केंद्र सरकार ने मुद्रा योजना की शुरूआत की है। इसके तहत बेरोजगार और आमजन को लोन की सुविधा मिलती है। इससे बड़े स्तर पर लोगों को फायदा मिल रहा है। यदि आप भी कुछ अपना बिजनेस करने की सोच रहे हो तो इस योजना में अप्लाई कर सकते हो। योजना के तहत 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जा रहा है।  

बिजनेस शुरू करने को सरकार दे रही लोन
केंद्र सरकार पीएम मुद्रा योजना (PM mudra Yojna) के तहत गारंटी के लोन दे रही है। सरकार की इस योजना का मकसद बेरोजगोरों को रोजगार देना है, जिससे वह अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं। इसमें लोन लेने के लिए आपसे किसी भी तरह का कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाएगा। इस प्रधानमंत्री योजना के तहत तीन प्रकार के लोन दिए जाएंगे। जिसमें शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन शामिल है।

कैसे करें आवेदन
केंद्र सरकार की पीएम योजना के तहत 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जा रहा है। इस लोन को लेने के लिए आपको मुद्रा कार्ड की जरुरत पड़ेगी। इस मुद्रा कार्ड से आप अपने बिजनेस से जुड़े जरुरी उपकरणो को खरीदने के लिए उपयोग कर सकते है। इसमें शिशु लोन के लिए 50,000 रुपये मिलते है। किशोर लोन में 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक मिलते है। इसके बाद तरुण लोन में 10 लाख रुपये तक लोन ले सकते है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो PM Mudra की अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जरूरी बातें
केंद्र सरकार की इस पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन हासिल करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी पेपर्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थाई पता, बिजनेस का पूरा पता प्रूफ आदि होना बहुत जरुरी है।

इसके साथ ही तीन साल की बैलेंस शीट, इनकम टैक्स रिटर्न और सेल्फ टैक्स रिटर्न की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो होना जरुरी है। पीएम मुद्रा योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।