government scheme: धमाकेदार रिटर्न देती पोस्ट ऑफिस की स्कीम, मैच्योरिटी पर 2 करोड़ के साथ मिलता है 50 लाख का इंश्योरेंस

Post Office एक ऐसा स्कीम बेच रही है, जिसमें 50 लाख के सम अश्योर्ड का इंश्योरेंस बेनिफिट मिलता है. मैच्योरिटी पर 2 करोड़ रुपए मिलेंगे. इस स्कीम में 80 साल की उम्र तक आप इंश्योर्ड रहते हैं. आइये जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी.
 
 

HR Breaking News (ब्यूरो) : पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Post Office Schemes) के अलावा इंश्योरेंस प्रोडक्ट भी बेचती है. जानकारी के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस से अब तक 50 लाख से ज्यादा पॉलिसी (Post Office Insurance) बेची जा चुकी है.

यह देश की सबसे पुरानी इंश्योरेंस कंपनियों में एक है. पोस्ट ऑफिस दो कैटिगरी- पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) और रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (RPLI) में अलग-अलग प्रोडक्ट बेचती है. इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे इंश्योरेंस प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 50 लाख का सम अश्योर्ड मिलता है. अगर पॉलिसी होल्डर जिंदा रहता है तो उसे मैच्योरिटी पर 2 करोड़ रुपए मिलते हैं.

Bank Holidays: 13 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट कर लें अपने जरूरी काम


80 साल में मिलता है मैच्योरिटी का लाभ


पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम है  होल लाइफ एश्योरेंस (Whole Life Assurance). इसे सुरक्षा के नाम से भी जाना जाता है. इस इंश्योरेंस के तहत पॉलिसी होल्डर 80 साल की उम्र तक इंश्योर्ड रहता है.

इस दौरान उसकी मौत हो जाती है तो नॉमिनी को मैच्योरिटी का लाभ मिलता है. अगर पॉलिसी होल्डर जिंदा रहता है तो 80 साल के बाद उसे मैच्योरिटी का लाभ मिलता है. इसमें सम अश्योर्ड के अलावा बोनस शामिल होता है.

Bank Holidays: 13 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट कर लें अपने जरूरी काम


प्रीमियम कितना होगा?


पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर कोई पॉलिसी होल्डर 20 साल  की उम्र में 50 लाख रुपए का होल लाइफ एश्योरेंस पॉलिसी खरीदता है तो उसे हर महीने करीब 8100 रुपए जमा करने होंगे. मैच्योरिटी का लाभ 80 साल में मिलेगा.

अगर पॉलिसी होल्डर ने 55 साल तक प्रीमियम जमा करने का फैसला किया तो प्रीमियम पेइंग टर्म 35 साल होगा और मंथली नेट प्रीमियम 8099 रुपए होगा. 58 साल तक प्रीमियम जमा करने पर हर महीने 8099 रुपए जमा करने होंगे और प्रीमियम पेइंग टर्म 38 साल होगा.  60 साल तक प्रीमियम जमा करने पर हर महीने 7054 रुपए जमा करने होंगे. प्रीमियम पेइंग टर्म 40 सालों का होगा.


मैच्योरिटी पर कैसे मिलेंगे 2 करोड़


मैच्योरिटी बेनिफिट की बात करें तो 1000 के सम अश्योर्ड पर हर साल 76 रुपए का बोनस मिलेगा. 50 लाख के बोनस पर हर साल 3.8 लाख रुपए का बोनस मिलेगा. अगर वह 35 सालों के प्रीमियम जमा करता है तो बोनस 1.33 करोड़ और नेट रिटर्न 1.83 करोड़ होगा. 38 सालों तक प्रीमियम जमा करने पर बोनस 1.44 करोड़ और नेट रिटर्न 1.94 करोड़ होगा.

Bank Holidays: 13 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट कर लें अपने जरूरी काम

अगर पर 40 सालों तक प्रीमियम जमा करता है तो बोनस की राशि 1.52 करोड़ रुपए होगी और नेट रिटर्न 2 करोड़ दो लाख होगा. नेट रिटर्न ही मैच्योरिटी बेनिफिट होता है जो 80 साल की उम्र पूरा होने पर पॉलिसी होल्डर को मिलेगा. बीच में उसकी मौत हो जाती है तो नॉमिनी को मैच्योरिटी का लाभ मिलेगा.


होल लाइफ एश्योरेंस स्कीम के 8 महत्वपूर्ण फीचर्स

  •  इस इंश्योरेंस प्रोडक्ट को कम से कम 19 साल में और अधिकतम 55 साल में खरीदा जा सकता है.
  • मिनिमम सम अश्योर्ड 20  हजार और मैक्सिमम सम अश्योर्ड 50 लाख रुपए है.
  • 4 साल बाद पॉलिसी पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है.
  • 3 साल बाद पॉलिसी सरेंडर भी कर सकते हैं.
  • 5 साल से पहले सरेंडर करने पर बोनस नहीं मिलेगा.
  • इस इंश्योरेंस को 59 साल की उम्र तक एंडाउमेंट एश्योरेंस पॉलिसी में बदला जा सकता है.
  • प्रीमियम पेइंग एज 55,58 और 60 साल चुना जा सकता है.
  • 1000 रुपए के सम अश्योर्ड पर अभी सालाना 76 रुपए का बोनस मिल रहा है.