High Return Investment:  महज 3000 रुपये लगाकर मिलेंगे 16 लाख रुपये, जानें पूरी डिटेल्स   

How to become rich with PPF Investment: यदि आप भी FD में निवेश करने के बारे में सोच रहे हो तो आज हम आपके लिए इससे बढ़िया विकल्प लेकर आए हैं। इसमें आप पैसा सुरक्षित रहने के साथ-साथ आपको ज्यादा रिटर्न भी मिलेगा। जानें इस निवेश के बारे में...
 

HR Breaking News, New Delhi: आजकल हर कोई व्यक्ति बचत और निवेश के लिए पहले से सजग होने लगा है। आजकल मार्केट में कई प्रकार के निवेश आ चुके हैं। ये ज्यादा रिटर्न का दावा करते हैं, परंतु इनमें ज्यादा रिस्क भी है। इसीलिए लोग FD में निवेश ज्यादा करते हैं। इसमें निवेशक का पैसा ज्यादा सुरक्षित होता है। यदि आप भी FD में निवेश करने के बारे में सोच रहे हो तो आज हम आपके लिए इससे बढ़िया विकल्प लेकर आए हैं। इसमें आप पैसा सुरक्षित रहने के साथ-साथ आपको ज्यादा रिटर्न भी मिलेगा।  

इसे भी देखें : अब FD में पैसा लगाने वालों को पहले से ज्यादा होगा मुनाफा


पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident fund) स्कीम में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक कोई निवेश कर सकता है। 15 साल के लॉक इन पीरियड वाले इस इन्वेस्टमेंट का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस पर दूसरे निवेश की तुलना में ज्यादा ब्याज है। फिलहाल सालाना 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है, जो बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में काफी ज्यादा है। स्कीम में सिर्फ 1 हजार रुपये  महीने का निवेश 15 साल में करीब 3.21 लाख रुपये  दिला सकता है।

 3000 रुपये के निवेश पर कितना मिलेगा पैसा?


PPF में निवेश की शुरुआत 500 रुपये  से हो सकती है। अगर आप हर महीने सिर्फ 500 रुपये  जमा करते हैं तो 15 साल बाद करीब 1.6 लाख रुपये  का फंड आपके पास तैयार होगा। वहीं, हर महीने 2 हजार रुपये  महीना निवेश करके 15 साल में लगभग 6.43 लाख रुपये  का फंड तैयार किया जा सकता है। 3 हजार रुपये  का निवेश करते हैं तो 9.64 लाख रुपये  मिल सकते हैं। बता दें, एक वित्त वर्ष में अधिकतम निवेश की लिमिट 1.5 लाख रुपये  है।

मंथली इन्वेस्टमेंट    15 साल बाद कितना मिलेगा    20 साल बाद कितना मिलेगा

  • 500 रुपये     1.6 लाख रुपये     2.65 लाख रुपये 
  • 1 हजार रुपये     3.21 लाख रुपये     5.30 लाख रुपये 
  • 2 हजार रुपये     6.43 लाख रुपये     10.60 लाख रुपये 
  • 3 हजार रुपये     9.64 लाख रुपये     15.91 लाख रुपये

नोट: कैलकुलेशन मौजूदा ब्याज दर पर मोटे अनुमान के तौर पर की गई है। PPF पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा हर 3 महीने में की जाती है।

Post Office और बैंक में खोलें अकाउंट


PPF अकाउंट को आप किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच या फिर बैंक ब्रांच में खोल सकते हैं। आप इसे अपने नाम के अलावा नाबालिग की स्थिति में बच्चों के नाम पर भी खोल सकते हैं। लेकिन, उनके 18 साल के होने तक केयरटेकर के तौर पर आप ही अकाउंट मैनेज करेंगे। नियमों के अनुसार, एक हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) के नाम पर PPF account नहीं खोला जा सकता।

मैच्योरिटी पर 5 साल का एक्सटेंशन


PPF खाते पर 15 साल का लॉक इन पीरियड या मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है। लेकिन, इसके बाद भी आप अपने निवेश को जारी रख सकते हैं। मतलब आपको PPF में ये सुविधा मिलती है कि आप इसे 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। कुल 20 साल तक आप मैच्योरिटी अमाउंट को रख सकते हैं। इस दौरान निवेश भी किया जा सकता है। हालांकि, मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से 1 साल पहले इसके लिए आपको एप्लीकेशन देनी होगी कि आप इसका एक्सटेंशन चाहते हैं। 20 साल पूरा होने पर भी 5 साल के लिए दोबारा इसे बढ़ाया जा सकता है। 

5 साल का लॉक इन पीरियड


प्री-विड्रॉल के लिए PPF अकाउंट में लॉक इन पीरियड 5 साल रखा गया है। मतलब अकाउंट खुलवाने वाले साल के बाद 5 साल तक इस खाते से पैसा नहीं निकाला जा सकता। ये अवधि पूरा होने के बाद फॉर्म 2 भर कर प्री-विड्रॉल किया जा सकता है। हालांकि, मैच्योरिटी विड्रॉल 15 साल से पहले नहीं किया जा सकता।

PPF पर EEE टैक्स छूट का फायदा


PPF को टैक्स की EEE की श्रेणी में आती है। मतलब योजना में किए गए पूरे निवेश पर टैक्स छूट का फायदा मिलेगा। इसके अलावा उस निवेश पर मिला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम भी टैक्स फ्री होती है। इसलिए लॉन्ग टर्म बेनिफिट्स के हिसाब से PPF इन्वेस्टमेंट बढ़िया ऑप्शन में काउंट होता है।

जब्त नहीं कर सकता कोई PPF अकाउंट


PPF अकाउंट को किसी भी कोर्ट या आदेश पर कर्ज या अन्य लायबिलिटी के समय जब्त नहीं किया जा सकता है। इस मामले में भी ये स्कीम बढ़िया और काम की है। 

और देखें : RBI ने एक और बैंक को बंद करने का दिया आदेश, न पैसा जमा ना निकल पाएगा, जानें कहीं आपका खाता तो नहीं इसमें

PPF अकाउंट पर सस्ता लोन


PPF खाते में डिपॉजिट रकम पर सस्ता लोन भी मिलता है। लेकिन, इसके लिए कंडीशन है। जिस वित्त वर्ष में अकाउंट खुलावाया गया है, उस साल को छोड़कर अगले साल से पांच साल तक की अवधि के दौरान PPF से लोन लेने के हकदार हैं। अगर आपने जनवरी 2017 में PPF खाता खुलवाया है तो आप 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2022 तक लोन ले सकते हैं। डिपॉजिट पर अधिकतम 25 फीसदी तक लोन मिल सकता है।