Home Loan : इस बैंक से लोन लेना हो गया महंगा, आज से लागू हो गई नई दरें
HR Nreaking News : नई दिल्ली : Bank Of Baroda Interest Rate : बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन पर लगने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। बैंक के इस फैसले के चलते ग्राहकों में खलबली मच गई है। वहीं जिन कस्टमर्स ने पहले से होमलोन ले रखा है उनकी ईएमआई और महंगी हो जाएगी।
Bank Of Baroda Hikes Interest Rate: सरकारी क्षेत्र की दिग्गज बैंक ऑफ बड़ौदा एक बार फिर कर्ज महंगा कर दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने एससीएलआर (Marginal Cost Of Lending Rates) में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक ने अपने MLCR में 10 से 15 बेसिस प्वाइंट की है. बैंक ऑफ बड़ौदा के इस फैसले के चलते होम लोन से लेकर लोन लेना जहां महंगा हो जाएगा. वहीं जिन कस्टमर्स ने पहले से होमलोन ले रखा है उनकी ईएमआई और महंगी हो जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : Holiday List : अगस्त में बच्चों की होगी मौज, स्कूल की छुट्टियां ही छुट्टियां, लिस्ट जारी
बैंक ऑफ बड़ौदा ने MCLR बढ़ाया
12 जुलाई से एक साल के अवधि पर एमसीएलआर 7.50 फीसदी से बढ़कर 7.65 फीसदी हो गया है. वहीं 6 महीने के अवधि के लिए एमसीएलआर 7.35 फीसदी से बढ़कर 7.45 फीसदी हो गया है. तीन महीने के अवधि पर एमसीएलआर 7.25 फीसदी से बढ़कर 7.35 फीसदी हो गया है. एक महीने और ओवरनाइट अवधि के एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आपको बता दें बैंक ऑफ बड़ौदा का repo linked lending rate 7.45 फीसदी है. नॉन स्टाफ मेंबर के होम लोन रेट 7.45 फीसदी से लेकर 8.80 फीसदी के बीच है. तो स्टॉफ मेंबर्स के लिए होमलोन रेट 7.45 फीसदी है. बैंक ऑफ बड़ौदा का कार लोन मौजूदा समय में 7.70 फीसदी से लेकर 10.95 फीसदी के बीच है।
ये खबर भी पढ़ें : Bima Policy : कर्मचारियों की चमकी किस्मत! बीमा Policy पर मिलेगा बोनस, मिली मंजूरी
कई दूसरे बैंक भी बढ़ा चुके हैं MCLR
RBI की तरफ से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने अपना MCLR बढ़ाया है और ग्राहकों के लिए लोन लेना महंगा कर चुके हैं. केनरा बैंक से पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एक्सिस बैंक सहित कई दूसरे बैंकों ने अपने एमसीएलआर में इजाफा किया है।