House Consturction : घर बनाना हुआ बेहद आसान, निर्माण में ये तरीके अपनाएं, हाेगी लाखों रुपये की बचत 

Low Cost House Consturction :यदि आप घर बनाने जा रहे हो तो यह घर आपके काम की है। क्या आपको पता है आप घर बनाने के खर्च को कम भी कर सकते हैं? घर बनवाने में कई प्रकार के मैटेरियल्स  का प्रयोग होता है; इसकी कॉस्ट को भी आप कई तरीके से कम कर सकते हैं। जानें वो तरीके...
 

HR Breaking News, New Delhi: घर बनाना हर व्यक्ति का सपना होता है। वह ऐसा घर बनाना चाहता है, जिसमें उसकी पसंद का सब कुछ हो। परंतु उसमें ज्यादा खर्च होने के कारण आम आदमी इसे बनवाने की जहमत नहीं करता। पर आपको पता है आप घर बनाने की खर्च को कम भी कर सकते हैं। घर बनवाने में कई प्रकार के मैटेरियल्स  का प्रयोग होता है; इसकी कॉस्ट को भी आप कई तरीके से कम कर सकते हैं। आजकल बिल्डिंग मैटेरियल्स(Building Materials) जैसे; सीमेंट, रेत, सरिया आदि चीजों के बढ़ते दामों के कारण घर बनाना महंगा हो गया हैं। जमीन होने के बावजूद भी उसने निर्माण के लिए पैसे जोड़ने पड़ते है और कई बार बजट कम पड़ जाता है और ज्यादे पैसे खर्च करने पड़ते है। यहाँ हम इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे की कैसे 'योजनाबद्ध और अन्य तरीके से घर का निर्माण किया जाए, ताकि कम खर्च में भी घर बनाया जा सके'।

 

 

इसे भी देखें : SBI दे रहा घर बैठे 35 लाख रुपये तक का लोन, ऐसे पाएं लाभ

सस्ता घर कैसे बनाएं ?


कम लागत वाली बिल्डिंग मैटेरियल्स(Building materials) और सही प्लानिंग के साथ कम खर्च में घर बनाना संभव है। अगर आपको 1 मंजिल का ही घर बनवाना है तो 'लोड-बेअरिंग स्ट्रक्चर'(load-bearing structure) बनवाएं, 'फ्रेम स्ट्रक्चर'(frame structure) नहीं। लोड बेअरिंग स्ट्रक्चर(load bearing structure) में लोहा (सरिया) कम लगता है।

अपने घर का एस्टीमेट(Estimate) किसी इंजीनियर(Engineer) से बनवाए या राजमिस्त्री से लगने वाले सामान की मात्रा पता कर लें। इससे आपको पता चलेगा की सीमेंट, रेत, सरिया आदि कितना लगेगा और फिर आप थोक भाव में कम दाम में इसे खरीद सकते है।

सस्ता बिल्डिंग मैटेरियल्स जैसे- फ्लाई-ऐश ईंट, कंक्रीट चौखट आदि का उपयोग कर सकतें है। महँगी लकड़ी की जगह बबूल की लकड़ी का उपयोग करें जो की सस्ती होने के साथ मजबूत भी होती है।

 
 


उदाहरण के लिए, 20 x 25 फीट के एरिया का प्लाट लेते हैं, जिस पर घर बनाना है-

20 x 25 = 500 स्क्वायर फीट (क्षेत्रफल)

घर बनाने की औसत खर्च Rs. 1200 प्रति स्क्वायर फीट है।

इसलिए, 500 x 1200 = 600,000 (6 लाख)

आमतौर पर लगभग 6 लाख खर्च होंगे 500 स्क्वायर फीट का एक तल्ले का घर बनाने में। अगर आप यहाँ बताये गए तरीके से घर बनवाते है तो 15 से 20 प्रतिशत कम खर्च होंगे, जैसा की नीचे बताया गया है-

कम पैसे मे अच्छा घर बनाने के तरीके  


लोड बेअरिंग स्ट्रक्चर(load bearing structure) बनवाएं, जिसमे लोहा अपेक्षाकृत कम लगेगा।
फ्लाई-ऐश ईंट का उपयोग करें, जो की मिट्टी की ईंट से 4-5 रुपये सस्ती मिलेगी।
कंक्रीट (RCC) चौखट का उपयोग करें।
शीशम या सागवान की लकड़ी की जगह बबूल की लकड़ी का उपयोग करें।
फर्श में मार्बल के जगह सिरेमिक टाइल्स का उपयोग करें।
टॉयलेट और बाथरूम साथ में बनवाएं।
अधिक गहरी नींव नहीं खोदवाएं।
अनुभवी कांट्रेक्टर से कार्य करवाएं।


लोड बेअरिंग स्ट्रक्चर में खर्च कम


इस प्रकार के मकान में RCC स्तंभ (Concrete pillar) और बीम नहीं होते, इसमें सारा लोड दीवारों पे पड़ता है। चुकी इसमें कंक्रीट स्तंभ नहीं होते है इसलिए सरिया की जरूरत सिर्फ छत और छज्जे में पड़ती है। जबकि कंक्रीट स्तंभ और बीम वाले स्ट्रक्चर (Frame Structure) में सरिया अधिक लगता है।

फ्लाई-ऐश ईंट या AAC ब्लाक का उपयोग


फ्लाई-ऐश ईंट मार्केट में 5-6 रुपये में उपलब्ध है जबकि परंपरागत ईंट के लिए 9-10 रुपये प्रति ईंट खर्च करने पड़ते है। आधुनिक निर्माण में AAC ब्लाक का उपयोग हो रहा है जिसके अपने फायदे होते है। इन ईंटो या ब्लाक से बनी दीवार पे प्लास्टर करने की भी आवश्यकता नहीं होती है आप डायरेक्ट पुट्टी लगवाकर पेंट करवा सकते हैं। इससे प्लास्टर और लेबर दोनों का खर्च बचता है।

वर्गाकार घर में खर्च कम


वर्गाकार (स्क्वायर) आकार वाले घर के निर्माण में खर्च कुछ कम होता है।   वर्गाकार आकार में घर का निर्माण कराने से उसकी लागत में कमी आती है और बजट के अंदर ही घर का निर्माण कार्य पूरा किया जा सकता है।

और देखें : खुशखबरी! अब कर्मचारियों को घर बनाना पड़ेगा बेहद सस्ता, सरकार ने DA से पहले किया बड़ा ऐलान

500 स्क्वायर फीट घर बनाने में विभिन्न प्रकार के खर्च


सीमेंट (Cement) 250 बैग = 250 x 340 = 85 हजार, थोक में खरीदने पर 5% की छुट, मतलब 80 हज़ार 
रेत (Sand) 12.5 % कुल लागत का = 75 हजार, थोक में खरीदने पर 5-10% की छुट, मतलब 68 हज़ार
पत्थर (Aggregate) 7.5 % कुल लागत का = 45 हजार, थोक में खरीदने पर 5-10% की छुट, मतलब 40 हज़ार
लोहा (Steel) 1800 कि.ग्रा या 18% कुल लागत का = 1 लाख 10 हजार, थोक में खरीदने पर 5% की छुट, मतलब 1 लाख 05 हजार
फ्लाई ऐश ईंट (Brick) 4000 ईंट = 28 हजार
टाइल्स (Tiles) 8 % कुल लागत का = 45 हजार
रंग+पुट्टी 4 % कुल लागत का = 24 हजार
फिटिंग्स (Window, Doors, Electrical & Plumbing) 18 % कुल लागत का = 1 लाख 10 हजार


टोटल खर्च (0.80+0.68+0.40+1.05+0.28+0.45+0.24+1.10) = 5 लाख

इस तरह आप 6 लाख का घर 5 लाख में ही बनवा सकतें है।