IPO ने किया बड़ा धमाका, इनवेस्टर्स को मिला 110% रिटर्न, ₹186 से ₹393 पर पहुंचा शेयर

जहां बड़ी कंपनियों के शेयरों ने इनवेस्टर्स को नुकसान कराया वहीं इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों की बल्ल्ले-बल्ले कर दी। आईपीओ खुलते ही 186 रुपए का शेयर 393 रुपए का हो गया। जानिए पूरी डिटेल।
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : जहां एक तरफ zomato, Paytm, कारट्रेड टेक जैसे न्यू ऐज टेक कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को भारी नुकसान कराया है। वहीं, दूसरी तरफ EaseMyTrip IPO ने अपने निवेशकों को 110 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।


ये खबर भी पढ़ें : Stock Bajaj Today : मुकेश अंबानी के जादुई टच से शेयर बन गए रॉकेट, इतने चढ़ गए Stock के भाव


जानिए... EasyMyTrip शेयर History


EaseMyTrip का पब्लिक इश्यू मार्च 2021 में आया था। इसे ₹186 से ₹187 प्रति इक्विटी शेयर के प्राइस बैंड पर लॉन्च किया गया था। EaseMyTrip के शेयर 19 मार्च 2021 को लगभग 13 प्रतिशत के प्रीमियम पर भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे।

यह बीएसई पर ₹206 प्रति इक्विटी शेयर पर लिस्ट हुआ, जबकि यह NSE पर ₹212 प्रति इक्विटी शेयर पर लिस्ट हुआ था। मंगलवार को, EaseMyTrip शेयर की कीमत NSE पर ₹393.50 पर बंद हुआ। यानी जिन Investor को शेयर Alot हुआ था उन्हें 110 प्रतिशत रिटर्न मिला है।

 
ये खबर भी पढ़ें : Share market : बिग बुल के पोर्टफोलियो में शामिल है ये शेयर, एक माह में लौटाई 43% राशि

 

कंपनी को हुआ इतता Profit


EaseMyTrip ने Q1FY22 में ₹ 14.9 करोड़ से Q1FY23 में ₹ 33.7 करोड़ तक कर (PAT) के बाद अपने लाभ में 125 प्रतिशत की छलांग लगाई। ट्रैवल सर्विस प्रोवाइड कंपनी ने ग्रॉस बुकिंग रेवेन्यू (GBR) में ₹356.7 करोड़ से ₹1,663.1 करोड़ की छलांग लगाई, जो साल दर साल (YoY) वृद्धि पर लगभग 366 प्री-सेंट रही।

जून 2022 की तिमाही में कंपनी की एयर सेगमेंट बुकिंग में 212 प्रतिशत और होटल नाइट्स की Booking में 409 प्रतिशत और ट्रेनों, बसों और अन्य में 132 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
EaseMyTrip भारत के पहले 100 यूनिकॉर्न के कुलीन क्लब में शामिल हो गया क्योंकि सितंबर 2021 में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया था।