नौकरी बदली है तो ऐसे करवाएं EPF बैलेंस ट्रांसफर, नहीं लगाने पड़ेंगे EPFO ऑफिस के चक्कर

EPFO ​​Balance Transfer : यदि आपने हाल में ही नौकरी बदली है या इसके बारे मे मन बना रहे हो तो अपना EPFO अकाउंट को ट्रांसफर करवा लें। कई बार कर्मचारी इसे ट्रांसफर करवाना भूल जाते हैं, जब बाद में उन्हें याद आता है तो ये सोचकर घबरा जाते हैं कि अब उन्हें EPF ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ेंगे. जानिए पूरी जानकारी..
 

EPFO  Latest News: यदि आप EPFO रजिस्टर्ड कर्मचारी हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। कर्मचारी अपने तरक्की और अन्य बेनिफिट्स के अक्सर नौकरी बदलता है। यदि आपने हाल में ही नौकरी बदली है या इसके बारे मे मन बना रहे हो तो अपना EPFO अकाउंट को ट्रांसफर करवा लें। कई बार कर्मचारी इसे ट्रांसफर करवाना भूल जाते हैं, जब बाद में उन्हें याद आता है तो ये सोचकर घबरा जाते हैं कि अब उन्हें EPF ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ेंगे.

इसे भी देखें : कर्मचारियों के PF खाते में आएगी मोटी रकम! जानिए कितना मिलेगा ब्याज

यदि आप पुरानी कंपनी से EPF बैलेंस अपनी मौजूदा कंपनी के PF अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. ये प्रक्रिया बेहद आसान है, जिसे आप घर बैठे बैठे भी बड़े आराम से कर सकते हैं. EPFO ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

ऐसे ट्रांसफर करवाएं EPFO अकाउंट

अपने पुराने EPFO बैलेंस को नए अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक एक्टिव UAN नंबर और पासवर्ड होना चाहिए. इस बात का भी ध्यान रहे कि आपके UAN नंबर में सभी तरह  की जानकारियां अपडेट होनी चाहिए, जैसे बैंक अकाउंट(bank account) नंबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आपको UAN में अपडेट रहना चाहिए.


ऐसे पुराने बैलेंस देखें

1. अपने पुराने PF बैलेंस को नये PF अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना है.
2. इसके बाद UAN नंबर और पासवर्ड और कैप्चा डालने के बाद Log In करना है.
3. लॉग इन करने के बाद आप होम पेज पर आ जाएंगे. यहां पर Members Profile पर जाना है. जहां पर आपको अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स चेक करनी है. आपका नाम, आधार डिटेल्स, PAN कार्ड वेरिफाई होना चाहिए.

और देखिए : जुलाई से कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन मिलेगी छुट्टी, सैलरी पीएफ नियमों में बड़ा बदलाव


4. इसके अलावा ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल्स भी बिल्कुल सही तरीके से भरी होनी चाहिए.
5. पीएफ को ट्रांसफर करने से पहले आपको अपनी पासबुक चेक करना चाहिए. इसके लिए आपको View में जाना होगा जहां Passbook का ऑप्शन दिखेगा.
6. पासबुक पर क्लिक करने के बाद आपको एक बार फिर से लॉग इन करना होगा
7. लॉग इन के बाद आप जैसे ही select member id पर क्लिक करेंगे तो एक पूरी लिस्ट खुल जाएगी. जिन जिन कंपनियों में आपने काम किया होगा उन सभी की मेंबर आईडी दिखेंगी. जो सबसे नीचे आईडी होती है वो आपकी मौजूदा कंपनी की होती है. यहां पर आप view passbook पर जाकर अपनी सभी कंपनियों में PF बैलेंस चेक कर सकते हैं.