ATM से निकालते हैं पैसा तो हो जाओ अलर्ट! ये सावधानी न बरती तो उड़ जाएगी सारी रकम
आए दिन साइबर क्राइम के कारण आमजन ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और एटीएम से पैसा निकालना में गुरेज करने लगा है। साइबर शातिर आपका पलभर में लाखों का नुकसान कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी एटीएम से पैसा निकालते हैं और साइबर शातिरों की ठगी से बचना चाहते है तो यह तरीके अपना सकते हैं। आगे पढ़ें..
HR Breaking News, New Delhi: बैंक में माथापच्ची से बचने और समय की बचत के लिए अकसर हम एटीएम से पैसा निकालते हैं। वैसा देखा जाए तो एटीएम से पैसा निकालना काफी आसान भी है।
लेकिन अब साइबर ठगों की इस पर नजर है। आए दिन साइबर क्राइम के मामले देखने को मिल रहे हैं। इसके कारण ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना और एटीएम से पैसा निकालना दोनों सुरक्षित नहीं है।
साइबर ठग एटीएम क्लोनिंग (ATM Card Cloning) के माध्यम से आमजन से ठगी कर रहे हैं। ये ठग इतने शातिर होते हैं कि पल भर में आपका लाखों का नुकसान कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप एटीएम से पैसा निकालें तो बेहद सावधान रहें।
क्या है एटीएम क्लोनिंग (ATM Card Cloning)?
जानकारी के लिए बता दूं कि आज के समय एटीएम में सबसे ज्यादा खतरा कार्ड क्लोनिंग (ATM Card Cloning) से होता है। इस तरह से आसानी से आपकी जानकारी आसानी से निकल जाती है और आपका खाता पल भर में खाली हो सकता है। आइए समझिए कि आपकी जानकारी कैसे चोरी होती है?
साइबर चोर ऐसे चुराते हैं आपका Data
दरअसल ये साइबर ठग यानी हैकर्स ग्राहक की बैंकिंग डिटेल्स एटीएम मशीन में कार्ड लगाने वाले स्लॉट से चुराते हैं। ये साइबर ठग एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में इस तरह की डिवाइस लगा देते हैं, जो आपके एटीएम कार्ड को स्कैन कर उसकी सभी जानकारी ले लेते हैं। आपको पता भी नहीं चलेगा और इस डिवाइस में आपके कार्ड की सारी डिटेल सेव हो जाती है। इसके बाद ये साइबर ठग ब्लूटूथ या किसी दूसरी वायरलेस डिवाइस की मदद से डेटा चुरा लेते हैं।
कैसे रहें सावधान:
अब हैकर्स चाहे जितने शातिर हों, लेकिन अगर आप सतर्क रहें तो आपका पैसा सुरक्षित रहेगा। क्योंकि अगर इन हैकर्स के पास आपके एटीएम कार्ड का पिन नंबर नहीं होगा तो वो आपके डेबिट कार्ड को पूरा एक्सेस नहीं कर सकते हैं। हालांकि हैकर्स इसके लिए भी एक तरीका अपनाते हैं। ये आपके पिन नंबर को किसी कैमरे से ट्रैक कर लेते हैं। ऐसे में अगर अब पिन डालें तो दूसरे हाथ से ढक लें।
ऐसा करें बचाव
अब एटीएम जाएं तो सबसे पहले एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट को चेक करें।
अगर एटीएम कार्ड स्लॉट से कोई छेड़छाड़ की गई है या स्लॉट ढीला लग रहा है तो उसे उपयोग न करें।
जब एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में कार्ड लगाएं तो उसमें जलने वाली ‘हरी लाइट’ (Grenn Light) पर नजर रखें।
अगर यहां स्लॉट में ग्रीन लाइट जल रही है तो आपका एटीएम सुरक्षित है।
लेकिन अगर इसमें लाल या कोई दूसरी लाइट नहीं जल रही है तो एटीएम को किसी हाल में यूज न करें।