Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 2 दिन इस रूट पर नहीं चलेगी ट्रेनें 

Indian Railways: द‍िल्‍ली जंक्‍शन-शामली-सहारनपुर रेल सेक्‍शन (Delhi Junction-Shamli-Saharanpur Rail Section) पर कुछ पर‍िचालन कार्य क‍िए जा रहे हैं. इसकी वजह से रेलवे ने 6 ट्रेफ‍िक ब्‍लॉक लेने का ऐलान क‍िया है. इस ब्‍लॉक के चलते रूट पर कई ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्‍त/मार्ग परिवर्तन/समय पुनर्निर्धारित कर संचाल‍ित क‍ि‍या जाएगा ज‍िससे यात्र‍ियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
 
 

 HR Breaking News, New Delhi: नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) की ओर से द‍िल्‍ली जंक्‍शन-शामली-सहारनपुर रेल सेक्‍शन (Delhi Junction-Shamli-Saharanpur Rail Section) पर कुछ पर‍िचालन कार्य क‍िए जा रहे हैं.

इसकी वजह से रेलवे ने 6 ट्रेफ‍िक ब्‍लॉक लेने का ऐलान क‍िया है. इस ब्‍लॉक के चलते रूट पर कई ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्‍त/मार्ग परिवर्तन/समय पुनर्निर्धारित कर संचाल‍ित क‍ि‍या जाएगा ज‍िससे यात्र‍ियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


Indian Railways: अब आमजन को इस रेलवे स्टेशन पर मिलेगी ये बड़ी सुविधा, चुटकियों में होंगे काम


नॉर्दन रेलवे के प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताब‍िक दिल्‍ली जं.-शामली-सहारनपुर सेक्‍शन  (Delhi Junction-Shamli-Saharanpur Rail Section) पर परिचालन कार्य हेतु 06 ट्रैफिक ब्‍लॉक लिये जाएंगे जिस वजह से ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्‍त/मार्ग परिवर्तन/र‍िशेड्यूल‍ कर निम्‍नानुसार चलाया जाएगा:-


आंशिक रूप से रद्द रेलसेवाएं

  • दिनांक 18.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04401 दिल्‍ली जं.-सहारनपुर स्‍पेशल अपनी यात्रा कांधला पर समाप्‍त करेगी. परिणामस्‍वरूप 04402 सहारनपुर-दिल्‍ली जं. स्‍पेशल दिनांक 18.08.2022 को अपनी यात्रा कांधला से प्रारम्‍भ करेगी. ट्रेन संख्‍या 04401/04402 कांधला और सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेंगी.
  • दिनांक 18.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 01617 दिल्‍ली जं.-शामली स्‍पेशल अपनी यात्रा बडौत पर समाप्‍त करेगी. परिणामस्‍वरूप 01618 शामली-दिल्‍ली जं. स्‍पेशल दिनांक 18.08.2022 को अपनी यात्रा बडौत से प्रारम्‍भ करेगी. ट्रेन संख्‍या 01617/01618 बडौत और शामली के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेंगी.
  • दिनांक 19.08.2022 से 23.08.3033 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04401 दिल्‍ली जं.-सहारनपुर स्‍पेशल अपनी यात्रा शामली पर समाप्‍त करेगी. परिणामस्‍वरूप 04402 सहारनपुर-दिल्‍ली जं. स्‍पेशल दिनॉंक 19.08.2022 से 23.08.2022 तक अपनी यात्रा शामली से प्रारम्‍भ करेगी. ट्रेन संख्‍या 04401/04402 शामली और सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेंगी.

Indian Railways: अब आमजन को इस रेलवे स्टेशन पर मिलेगी ये बड़ी सुविधा, चुटकियों में होंगे काम

ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन

  • दिनांक 18.08.2022 से 21.08.3033 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14306 हरिद्वार-दिल्‍ली जं0 एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता टपरी-मेरठ सिटी-ग़ाजि़याबाद-दिल्‍ली शाहदरा होकर चलाया जायेगा.

र‍िशेड्यूल ट्रेन


दिनांक 18.08.2022 से 21.08.3033 तक तथा दिनांक 23.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14305 दिल्‍ली जं.-हरिद्वार एक्‍सप्रेस को दोपहर 12.20 बजे (2 घंटे विलम्‍ब से) चलाया जायेगा. इस ट्रेन को मार्ग में 45 से 60 मिनट रोककर चलाया जाएगा.