Investment Tips : इन्वेस्टमेंट हो तो ऐसा, इस फण्ड ने 10 हज़ार का बना दिया 13 करोड़ का फण्ड, सारे निवेशक हो गए करोड़पति 

ऐसा ज़बरदस्त फण्ड कई सालों में एक बार आता है जो अपने निवेशकों को इतना ज्यादा रिटर्न दे। इस फण्ड  ने 10 हज़ार के SIP को बना दिया 13 करोड़ का फण्ड, जिससे इसे निवेशक हो गए करोड़पति। कौनसा है ये फण्ड, आइये जानते हैं ।

 

HR Breaking News, New Delhi : अगर आप शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव में ज्यादा जोखिम नहीं उठाना चाहते, तो म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) आपके लिए अच्छा विकल्प है। खास बात यह है कि आप यहां हर महीने एक छोटी राशि निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड एसआईपी (SIP) के जरिए निवेश की सुविधा देता है। यह छोटा-छोटा निवेश आपके लिए एक बड़ा फंड तैयार कर सकता है। यहां तक कि आप 10 हजार रुपये की एसआईपी से 13 करोड़ रुपये का फंड भी जमा कर सकते हैं। आपको हो सकता है, इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा हो, लेकिन लंबी अवधि में ऐसा संभव है। दरअसल, ऐसा हुआ है। एक 4 स्टार रेटिंग वाले म्यूचुअल फंड (sbi mutual fund) ने 27 साल में 10,000 रुपये की एसआईपी को 13 करोड़ रुपये बना दिया। अगर कोई व्यक्ति अपनी नौकरी की शुरुआत से यह एसआईपी कर रहा होता, तो रिटायरमेंट तक वह एक भारी-भरकम रकम का मालिक होता।

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड
यह कमाल निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon india growth fund) ने किया है। यह एक मिड कैप फंड है, जो मिड कैप स्टॉक्स (Mid Cap Stocks) में निवेश करता है। निवेशकों को लंबी अवधि में शानदार रिटर्न देने के लिए यह फंड उन हाई ग्रोथ कंपनियों में निवेश करता है, जिनमें लार्ज कैप बनने की क्षमता है। फंड को मॉर्निंगस्टार ने 3-स्टार और वैल्यू रिसर्च ने 4-स्टार रेटिंग दी है। इस फंड को 8 अक्टूबर, 1995 को लॉन्च किया गया था। इस फंड ने 27 साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। स्थापना के बाद से फंड ने 22.29% का सीएजीआर (CAGR) दिया है।

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड की परफॉर्मेंस
पिछले साल इस फंड ने 11.89% का एनुअल एसआईपी रिटर्न दिया था। इस फंड ने पिछले तीन वर्षों में 27.53% का एनुअल एसआईपी रिटर्न दिया है। ऐसे में आपकी 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी से आपका कुल निवेश 3.60 लाख रुपये से बढ़कर 5.31 लाख रुपये हो जाता। पिछले पांच वर्षों में इस फंड ने 21.10% का वार्षिक एसआईपी रिटर्न दिया है। इससे आपकी 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी आपके कुल 6 लाख रुपये के निवेश को बढ़ाकर 10.08 लाख रुपये कर देती।

दस वर्षों में 17.37% सालाना रिटर्न (mutual fund calculator)
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने पिछले दस वर्षों में 17.37% का एनुअल एसआईपी रिटर्न दिया है। ऐसे में 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी से अब आपका कुल निवेश 12 लाख रुपये से बढ़कर 29.77 लाख रुपये हो जाता। पिछले 15 वर्षों में इसने 15.71% का वार्षिक एसआईपी रिटर्न दिया है। ऐसे में 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी की बदौलत आपका 18 लाख रुपये का निवेश अब बढ़कर 65.35 लाख रुपये हो गया होता। इस फंड ने पिछले 20 वर्षों में 18.99% का वार्षिक एसआईपी रिटर्न प्रदान किया है। इसलिए 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी अब आपके 24 लाख के पूरे निवेश को 2.17 करोड़ रुपये तक बढ़ा देती।

इस फंड ने पिछले 25 वर्षों में 22.12% एनुअल एसआईपी रिटर्न दिया है। ऐसे में 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी अब आपके वास्तविक निवेश को 30 लाख रुपये से बढ़ाकर 8.87 करोड़ रुपये कर देती। यदि आपने फंड की शुरुआत से ही 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी की होती तो आपका 32.40 लाख रुपये का कुल निवेश बढ़कर 13.67 करोड़ रुपये हो गया होता। इस दौरान इस फंड ने 22.29% का वार्षिक रिटर्न दिया है।