बेहद कम ब्याज पर GOLD LOAN लेने के लिए जान लीजिए 3 अहम बातें
GOLD LOAN : आप अगर गोल्ड लोन (gold loan) लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले तीन तरीके जानने जरूरी है। इससे आपको बेहद कम ब्याज पर पैसे मिल जाएंगे।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। हम कोई भी लोन (LOAN) लेते हैं तो सबसे पहले ये जानते हैं कि इस लोन पर ब्याज दर (interest rate on loan) कितनी है। ज्यादा ब्याज दर लोन आपके घर का बजट बिगाड़ देगा। इसलिए लोन लेने से पहले ब्याज दर (Rate of interest) और रीपेमेंट (repayment) का पूरा हिसाब जरूर लगा लें क्योंकि लोन की ब्याज दर ही रीपेमेंट को तय करती है। ब्याज दर से ही पता चलेगी की आपको कुल कितने रुपये वापस लौटाने पड़ेंगे। गोल्ड लोन (Gold Loan) के साथ भी यही है। इसलिए आपको आज हम इस खबर में बताएंगे की आखिर कम रेट पर गोल्ड लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी जानें Gold Price: सर्राफा बाजार में तगड़ी गिरावट, सोना मिल रहा 7600 रुपये सस्ता
गोल्ड लोने लेने के लिए सबसे पहले करें ये काम
सस्ते में Gold Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको सभी की ब्याज दरों (interest rates) की तुलना करनी होगी। किस बैंक की दर क्या है ये जानने के बाद ही लोन के लिए अप्लाई (apply for loan) करना चाहिए।
आपके पास अलग-अलग बैंकों की लिस्ट होगी। बैंक ब्रांच में न जाना चाहें तो आप बैंकों की वेबसाइट पर जाकर ब्याज दर चेक कर सकते हैं। इससे मोटा-मोटी एक हिसाब आपको लग जाएगा कि कहां किस रेट पर सस्ता लोन मिल रहा है। फिर उसी हिसाब से गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए।
ये भी पढ़ें : Business Idea: सरकार की मदद से घर बैठे करें ये बिजनेस, कमाई ऐसी कि देखकर रह जाओगे दंग
टर्म एंड कंडीशन को जरूर समझें
GOLD LOAN सस्ता लेने का एक और तरीका ब्याज की टर्म एंड कंडीशन (term and condition) अच्छे से समझने और फिर अप्लाई करें। कुछ बैंकों की टर्म एंड कंडीशन ऐसी होती है कि वे हर महीने ब्याज दर (interest rate hike) बढ़ा देते हैं । अगर समय पर लोन की EMI (equated monthly instalment) का पेमेंट नहीं कर पाए। यानी अगर आप ईएमआई डिफॉल्ट (EMI default) करेंगे तो हर महीने ब्याज ज्यादा हो जाएगा। अगर ऐसे ही ब्याज बढ़ता रहे तो आपको लोन क्लीयर करने में पसीने छूट जाएंगे। इसलिए सस्ते में लोन चाहिए तो एक बार बैंक का टर्म और कंडीशन जरूरी जान लेनी चाहिए।
लोन लेने का पूरा खर्च जरूर जान लें
आपको लोन की पूरी कीमत जाननी चाहिए। यानी जब आप गोल्ड लोन (gold loan) लेने जा रहे हों तो केवल उसकी ब्याज दर को ही न देखें बल्कि ये जानें कि लोन का पूरा खर्च कितना होगा। हो सकता है बैंक आपको सस्ती दर पर लोन देने का झांसा देता हो, लेकिन जब सभी चार्ज जोड़ें तो वो आपको काफी महंगा पड़ने वाला हो। ऐसा अकसर ही देखा जाता है। इससे आपका LOAN अंत में महंगा हो जाएगा। लोन लेने से पहले ये जरूर देखें कि ब्याज की गणना किस प्रकार होगी। लोन का कुल खर्च देखने के लिए ऑनलाइन कैलकुलेशन (calculation) कर सकते हैं।
ये भी जानना है बेहद जरूरी
लोन लेते वक्त एक और खास बात ये देख लें कि बैंक का क्रेडिट कितना है। बैंक भरोसेमंद होना चाहिए क्योंकि आप घर में रखे Gold को गिरवी रखने जा रहे हैं, हर तरह के खतरे को समझने के बाद ही बैंक का चुनाव करें।
ये भी जान लें कि लोन की ब्याज दर किन-किन बातों पर आधारित है। इसमें लोन का अमाउंट (loan amount) , गोल्ड लोन की रीपेमेंट कैपेसिटी (Gold Loan Repayment Capacity)और बाहरी फैक्टर जैसे कि मंहगाई दर और ज्वेलरी मार्केट में जारी डिमांड और सप्लाई में अंतर जरूर पता होना चाहिए। इसके बाद ही आप लोन लें।