PF वालों की लगी लॉटरी, इस दिन खाते में आएंगे लाखों रुपए

EPFO खाता धारकों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही आपके PF (provident fund) अकाउंट में पैसे आने वाले हैं। ये पैसे 30 अगस्त तक आपके खाते में आ जाएंगे।

 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। आप अगर PF खाता धारक है तो केंद्र सरकार जल्द ही आपके प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) के ब्याज (PF Interest) का पैसा आपके खाते में ट्रांसफर करने वाली है। बहुत जल्द पीएफ खाताधारकों के अकाउंट (PF account holders) में 81000 रुपये आने वाले है। इसका फायदा करीब 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को मिलेगा। हालांकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएफ का ब्याज का पैसा (PF interest money) 30 अगस्त तक ट्रांसफर किया जा सकता है।

 

ये भी जानें Gold Price: 5300 रुपये घटा सोना, 30 हजार रुपये से कम में करें 10 ग्राम की खरीदारी

 

जानिये कितना मिलेगा ब्याज (PF Interest RATE )
EPFO ((Employees Provident Fund Organization) की ओर  से बीते साल ऐलान किया गया था कि 8.5 प्रतिशत की दर से प्राविडेंट फंड पर ब्याज (interest on provident fund) मिला था। कुछ समय ही केंद्र सरकार ने PF पर 8.1 फीसदी ब्याज दर देने की बात कही है। pf पर मिलने वाली ये ब्याज दर 40 वर्षों में सबसे कम है।

ये भी जानें Gold Price: 5300 रुपये घटा सोना, 30 हजार रुपये से कम में करें 10 ग्राम की खरीदारी

PF के ब्याज के पैसे 

  • ईपीएफए (EPRO) 8.1 फिसदी की दर से आपके पीएफ अकांउट (pf account) में ट्रासफर करेगा। सरकार हर साल आपके खाते में पीएफ का ब्याज के पैसे (PF interest money) डालती है। नीचे जानिये इस बार आपके खाते में कितने रुपए आने वाले है।
  • यदि आपके PF ACCOUNT में 10 लाख रुपए हैं तो ब्याज के रूप में 81000 रुपए मिलेंगे।
  • अगर आपके PF खाते में 7 लाख रुपए हैं तो ब्याज के रूप में 56700 रुपए आएंगे।
  • अगर आपके पीएफ खाते (PF accounts) में 5 लाख रुपए हैं तो ब्याज के रूप में 40500 रुपए आएंगे।
  • आपके खाते में एक लाख रुपए हैं तो 8100 रुपए ब्याज के मिलेंगे।


एसएमएस से चेक करें PF का बैलेंस


आपका यूएएन ईपीएफओ (UAN EPFO) के पास रजिस्टर्ड है तो कुछ सेकेंड में पीफ का बैलेंस आपको मिल जाएगा। इसके लिए कर्मचारी 7738299899 पर EPFO UAN LAN लिखकर भेजना होगा। आखरी 3 अक्षर भाषा के लिए है। अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं। इसके बाद SMS के जरिये आपको बैलेंस पता लग जाएगा।

मिस्ड कॉल से जानिये PF 


अगर आप एक मिस्ड कॉल (PF missed calls) के जरिए भी अपना PF बैलेंस का पता लगा सकते है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (pf registered mobile number) से 011.22901406 पर मिस्ड कॉल करना है। मिस कॉल के बाद फोन अपने आप कट जाएगा। इसके बाद आपको बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।


वेबसाइट पर जाकर जानें अकाउंट बैलेंस


आप ऑनलाइन बैलेंस देखने के लिए आप ईपीएफ पासबुक पोर्टल (epf passbook portal) पर जाएं। इस पोर्टल पर आप अपना UAN और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें। इसमें Download/View Passbook पर क्लिक करें और फिर आपके सामने पासबुक खुलेगी इसमें आपको आपके खाते का बैलेंस दिख जाएगा।