सेविंग अकाउंट वालों की लगी लॉटरी, ये 5 बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज
Money in Banks : अगर आप भी भविष्य के लिए बचत करने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए ही है अगर आप भी इन बैंकों में पैसे (Money in Banks )जमा कर ब्याज कमाना (earning interest)चाहते है आप ये सोच कर परेशान है की कौन से बैंक में रकम जमा (deposit amount)करें ताकि ज्यादा ब्याज (high interest)मिल सके। बहुत से ऐसे बैंक है जहां आप पैसे जमा कर मोटी रकम (big amount)कमा सकते है। इस खबर से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।
HR Breaking News (नई दिल्ली) Life Savings : हर इंसान को अपने जीवन में बचत करनी चाहिए। इस महंगाई के जमाने में बहुत से लोग छोटी-छोटी बचत कर मोटी रकम (big amount)जमा कर रहे हैं। ताकि भविष्य में फाइनेंस (future finance)को लेकर किसी प्रकार कोई परेशानी ना हो। कुछ लोग डाक घर तो कुछ लोग बैंकों में निवेश करते है। अगर आप भी अच्छा ब्याज कमाना चाहते हैं तो प्राइवेट बैंक (private bank)में खाता खुलवा सकते है। बहुत से निजी बैंक बचत खाते पर ज्यादा ब्याज दे रहे है। छोटे निजी बैंक नए ग्राहकों को आकर्षित (attract customers)करने लिए एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख निजी बैंकों की तुलना में बचत खातों पर ज्यादा ब्याज देते हैं। बंधन बैंक, येस बैंक, डीसीबी बैंक, आरबीएल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आदि प्राइवेट बैंक बचत खाते पर ग्राहक को 5 प्रतिशत से लेकर 6.75 फीसदी तक बचत दे रहे है। आइए जानते है कौन सा बैंक सेविंग अकाउंट पर कितना कितना ब्याज दे रहा है।
ये भी जानिए : भारत की 5 जगह जहां खाना-पीना, और रहना मिलता है मुफ्त
Yes Bank
येस बैंक बचत खाते पर अच्छा ब्याज दे रहा है। अगर आपका येस बैंक में बचत खाता है तो बैंक आपको 5 प्रतिशत तक ब्याज दर दे रहा है। इस बैंक में आपको औसत मासिक 10,000 रुपए से 25,000 रुपए रखना होगा।
Bandhan Bank
बंधन बैंक आपके बचत खाते पर 6 फीसदी ब्याज दे रहा है। इस बैंक के बचत खाते में आपको न्यूनतम 5,000 रुपए बैलेंस रखना होता है। यदि आप इससे कम राशि रखते है आपको अतिरिक्त चार्ज का भुगतान करना पडं सकता है।
IDFC First Bank
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने ग्राहकों को बचत खाते पर 6 फीसदी ब्याज दे रहा है। आपको खाते में न्यूनतम 10,000 रुपये रखना होता है।
RBL Bank
ये भी जानिए : Solar ki Scheme: अपने घर की छत पर लगवाएं Solar, 20 साल तक पाएं मुफ्त बिजली
आरबीएल बैंक भी बचत खाते पर 6 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। इस बैंक में आपको 5,000 रुपए का न्यूनतम बैलेंस रखना होता है।
DCB Bank
प्राइवेट बैंक में बचत खाते पर सबसे ज्यादा ब्याजदा डीसीबी बैंक दे रहा है। यह बैंक अपने ग्राहकों को 6.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। आपको बचत खाते में न्यूनतम 5000 रुपए रखने होंगे।