Lpg Cylinder Price : आम आदमी को मिली राहत, गैस सिलेंडर मिल रहा है1000 रूपए सस्ता, झट से करा लें बुक

नए साल से पहले ही आम जनता को बड़ा फायदा मिल रहा है क्योंकि गैस सिलेंडर मिल रहा है 1000 रूपए सस्ता, झट से उठायें अपना फोन और करा ले बुक।   
 

HR Breaking News, New Delhi :  अगर आपका भी गैस सिलेंडर बुकिंग (Gas Cylinder Booking) कराने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है. बढ़ती गैस सिलेंडर की कीमतों के बीच में अब आपको पूरे 1000 रुपये सस्ता एलपीजी सिलेंडर (Lpg Cylinder Price) मिल रहा है. आप घर बैठे ही बुकिंग कर सकते हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने इस बारे में जानकारी दी है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे 1000 रुपये सस्ते में गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं. 

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
आप सरकारी तेल कंपनियों  Lpg Cylinder Price)  के कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना सिलेंडर बुक (LPG Cylinder Booking) करा सकते हैं. इसके अलावा आप सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं. 

1000 रुपये तक का मिलेगा फायदा
अगर आपके पास में पेटीएम ऐप Lpg Cylinder Price)  है तो आप इसके जरिए सस्ते में गैस सिलेंडर की बुकिंग करा सकते हैं. पेटीएम के जरिए सिलेंडर बुक कराने पर आपको बड़ा फायदा हो सकता है. पेटीएम के जरिए गैस सिलेंडर की बुकिंग कराने पर 1000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं. 

इस प्रोमोकोड का करें इस्तेमाल
इस समय पेटीएम पर 4 कैशबैक ऑफर Lpg Cylinder Price)  का फायदा आप ले सकते हैं. इसमें आपको 5 रुपये से लेकर के 1000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. इसके लिए आप प्रोमोकोड GAS1000 का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें ग्राहकों को अधिकतम 1000 रुपये और मिनिमम 5 रुपये का कैशबैक मिलेगा. 

इस रह करें बुकिंग-
>> आपको सबसे पहले पेटीएम ऐप पर जाना है.
>> अब आपको Book gas Cylinder के ऑप्शन पर क्लिक करना है. 
>> इसके बाद में गैस प्रोवाइडर को सलेक्ट करना होता है. 
>> आप Bharatgas, HP Gas, Indane जो भी आपका प्रोवाइडर हो उसको सलेक्ट कर सकते हैं. 
>> अब आपको एलपीजी आईडी या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.
>> अब आपको प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
>> अब आपको Apply Promocode पर क्लिक करना होगा.
>> यहां पर आप अपने हिसाब से ऑफर्स का फायदा ले सकते हैं.
>> प्रोमोकोड एंटर करने के बाद में आपको पेमेंट करना होगा और कैशबैक रिसीव हो जाएगा.