Maruti Alto की बजाए ग्राहकों की पसंद बनी ये Maruti कार, धड़ाधड़ हो रही बिक्री
HR Breaking News : नई दिल्ली : Maruti Alto 800 हमेशा से एंट्री लेवल हैचबैक कारों के मामले में लोगों की पहली पसंद रही है। लेकिन पिछला मार्च इस छोटी कार के लिए कुछ खास नहीं रहा।
बिक्री के मामले में हमेशा टॉप पर रहने वाली यह किफायती कार पिछले मार्च में भी टॉप 15 की लिस्ट से बाहर हो गई है। Maruti Suzuki की टॉल बॉय कहे जाने वाली Maruti Wagon R पर लोगों ने भरोसा जताया है, जिसकी वजह से यह इस दौरान देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।
बिक्री के आंकड़ों को देखें तो पिछले मार्च में कंपनी ने Alto 800 की कुल 7,621 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल के इसी महीने में कुल 17,401 यूनिट्स से 56 फीसदी कम है।
इस दौरान वैगनआर ने जहां जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है, वहीं कंपनी ने कुल 24,634 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी महीने में महज 18,757 यूनिट्स थी। नए अवतार में आने के बाद इसकी कीमत बिक्री में 31% की शानदार वृद्धि दर्ज की गई है और इसके साथ ही यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है, जबकि ऑल्टो 16वें स्थान पर खिसक गई है।
इस दौरान Maruti की सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। कंपनी ने पिछले साल मार्च में 11,434 यूनिट्स के मुकाबले कुल 18,623 यूनिट्स की बिक्री की है। इस सेडान कार की बिक्री में 63 फीसदी का जबरदस्त इजाफा हुआ है। Maruti बलेनो जहां बिक्री के मामले में तीसरे स्थान पर रही है, वहीं कंपनी ने कुल 14,520 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल मार्च में 21,217 यूनिट्स से 32 फीसदी कम है।
ग्राहकों के लिए ये खबर भी जानना जरूरी : पेट्रोल कार में गलती से डीजल डलने पर जाने क्या करें
Maruti Alto की सेल में जबरदस्त गिरावट
हालांकि Maruti Alto की बिक्री लगातार कम होती दिख रही है और इस महीने जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इस कार को लंबे समय से अपडेट नहीं किया गया है और कंपनी जल्द ही इसका नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो बड़े बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, वैगन आर को हाल ही में अपडेट और लॉन्च किया गया है, यही वजह है कि इस महीने ग्राहकों ने Alto की जगह Wagon R को तरजीह दी है।
ग्राहकों के लिए ये खबर भी जानना जरूरी : मार्केट में आते ही हंगामा मचा देगी ये नई TATA इलेक्ट्रिक कार
लोग नई Maruti Wagon R को क्यों पसंद कर रहे हैं
Maruti Wagon R का नया फेसलिफ्ट मॉडल हाल ही में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस कार में कई बड़े बदलाव किए हैं जो इसे पिछले मॉडल से बेहतर बनाते हैं। इसमें न सिर्फ एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं, बल्कि इसके माइलेज में भी काफी इजाफा हुआ है। इसकी कीमत 5.39 लाख रुपये से लेकर 7.10 लाख रुपये तक है।
ग्राहकों के लिए ये खबर भी जानना जरूरी : गजब माइलेज वाली इस कार को खरीदने टूट पड़े ग्राहक
नए लुक के साथ इनटीरियर डिजाइन
कंपनी ने Wagon R को डुअल-पेंट स्कीम के साथ पेश किया है, जिसका मतलब है कि इस कार के बाहरी हिस्से को डुअल पेंट से सजाया गया है। जो कार के लुक को और भी बेहतर बनाता है। पुराने थीम के बजाय केबिन में नया बेज और डार्क ग्रे मेलेंज अपहोल्स्ट्री मिलता है। इसके अलावा फीचर लिस्ट में अब ऑटोमैटिक स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और ऑटोमैटिक ट्रिम्स में हिल-होल्ड असिस्ट शामिल हैं। 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो यूनिट अब कनेक्टेड कार एप्लिकेशन के साथ सैटेलाइट नेविगेशन के साथ आता है।
34Km का बेहतरीन माइलेज मिलता है
नई Wagon R का तीन-सिलेंडर 1.0-लीटर पेट्रोल वेरिएंट 25.19 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जो पिछले मॉडल की तुलना में पूर्ण रूप से 15 फीसदी अधिक है। वहीं, इसके सीएनजी वेरिएंट का माइलेज भी 5 फीसदी बढ़ा है, कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वेरिएंट 34.05 किमी प्रति किलो तक का माइलेज देता है। वहीं, इसमें दिया गया 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट, जो 88.7 bhp की पावर जेनरेट करता है, 24.43 kmpl तक का माइलेज देता है, जो पिछले मॉडल के मुकाबले 19 फीसदी ज्यादा है।