महंगाई का डबल झटका! अब घर की चुकानी होगी ज्यादा EMI
HR Breaking News, New Delhi: महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। हर दिन खाद्य व पेट्रोलियम पदार्थों के साथ रोजमर्रा की चीजें जैसे सब्जी, दूध बढ़ोतरी हो रही है। आम आदमी का बचत करना तो दूर अब घर चलाना मुश्किल हो गया है। अब इसने मध्यम वर्ग के लोगों को एक और झटका दिया है। होम लोन की ईएमआई का बोझ एक बार फिर बढ़ गया है। देश के 4 प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस संस्थानों ने कर्ज की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। इसमें हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी भी शामिल है।
एचडीएफसी (HDFC) ने ब्याज दर में 0.05% की बढ़ोतरी की : हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी (HDFC) जो बंधक के खिलाफ उधार देती है, ने अपनी ऋण ब्याज दरों में 0.05% की वृद्धि की है। यानी अगर आपने एचडीएफसी से होम लोन लिया है तो आपके ईएमआई का बोझ थोड़ा बढ़ जाएगा। 30 लाख रुपये तक के होम लोन के लिए जहां महिलाओं को अब 7.10 फीसदी ब्याज देना होगा, वहीं अन्य के लिए यह 7.15 फीसदी होगा।
पीएनबी (PNB) की ब्याज दर में 0.15% की बढ़ोतरी : पंजाब नेशनल बैंक ने भी एमसीएलआर में 0.15% की बढ़ोतरी की है। नई ब्याज दरें 1 जून से प्रभावी हो गई हैं। इसके बाद अब ओवरनाइट लोन की नई ब्याज दर 6.75 फीसदी हो जाएगी। जबकि एक महीने के कर्ज के लिए यह 6.80 फीसदी, तीन महीने के लिए 6.90%, छह महीने के लिए 7.10 फीसदी, एक साल के लिए 7.40 फीसदी और 3 साल या उससे ज्यादा की अवधि के लिए 7.70 फीसदी होगा।
ICICI बैंक का होम लोन भी महंगा : ICICI बैंक ने भी अपने कर्ज के लिए अब MCLR बढ़ा दिया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यह अब ओवरनाइट लोन की नई ब्याज दर 7.30 फीसदी तक होगी। यह एक माह के ऋण के लिए 7.30%, तीन माह के लिए 7.35%, छह माह के लिए 7.50% और एक वर्ष या अधिक के ऋण के लिए 7.55% होगा।
बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दर भी बढ़ी : बैंक ऑफ इंडिया का MCLR भी बढ़ गया है। नई दरों के मुताबिक अब ओवरनाइट लोन के लिए यह 6.70 फीसदी होगा। जबकि एक महीने के कर्ज पर इनकी ब्याज दर 7.05 फीसदी, तीन महीने के लिए 7.10 फीसदी तक हैं, छह महीने के लिए 7.20 फीसदी और एक साल के लिए 7.35 फीसदी और 3 साल या उससे ज्यादा के कर्ज पर 7.70 फीसदी तक होगी।