Personal Loan :बस करें ये काम , पर्सनल लोन हो जायेगा तुरंत बंद, आपको होगा लाखों का फायदा 

अगर आपका कोई पर्सनल लोन है तो आप उस लाखों रूपए बचा सकते हैं।  बस करें ये काम, आपका लोन हो जायेगा तुरंत बंद।  आइये जानते  हैं 

 
 


HR Breaking News, New Delhi : अगर आपने पर्सनल लोन लिया है तो आपके लिए पर्सनल लोन मुश्किल समय में काफी मददगार साबित हो सकता है. जब आपको कहीं से किसी मदद की उम्मीद न दिखे, तो ऐसे में आप पर्सनल लोन लेकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं. पर्सनल लोन अन्य लोन के मुकाबले आसानी से मिल जाता है और इसके लिए आपको किसी Property आदि को गिरवी रखने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. लेकिन लोन लेने के बाद लंबे समय तक बार-बार EMI भरने का झंझट तमाम लोगों को परेशान करता है. ऐसे में लोग निर्धारित समय से पहले पेमेंट करके लोन को क्लोज कराने का प्रयास करते हैं. अगर आपने भी Personal Loan लिया है और इसे प्रीक्लोज कराना चाहते हैं, तो आप अपने पर्सनल लोन को 2 तरीकों से प्री-क्लोज करवा सकते हैं.


बता दें कि प्री-क्लोजर वह प्रक्रिया है जब कोई व्यक्ति लोन की अवधि समाप्त होने से पहले लोन का भुगतान करता है. कुछ संस्थान लोन को प्री-क्लोज करने पर शुल्क लेते हैं. हालांकि, कई बार लोन का प्री-क्लोजर ब्याज दरों और कर्ज के बोझ को कम करने में मदद करता है. बैंकों में अलग-अलग लॉक-इन पीरियड होते हैं, जिनसे पहले कोई भी लोन बंद कर सकता है. हालांकि बैंक ब्याज राशि पर हुए नुकसान को पूरा करने के लिए प्री-क्लोजर शुल्क लेते हैं.

Personal Loan प्री-क्लोज करने का तरीका
सबसे पहले आप उस बैंक शाखा में जाएं जहां से आपने पर्सनल लोन (Personal Loan) लिया है.
इसके बाद जरूरी दस्तावेज जैसे आईडी प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट जिसमें आखिरी EMI का भुगतान कर दिया हो, का उल्लेख हो और उस चेक या डिमांड ड्राफ्ट की जानकारी दर्ज करें, जिसके द्वारा आप बकाया राशि का भुगतान करना चाहते हैं.
बैंक/ लोन संस्थान आमतौर पर लोन राशि से कुछ राशि काट लेते हैं, जिसका भुगतान प्री-पेमेंट के साथ किया जाना होता है.
जब आप चेक या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से पूरी राशि का भुगतान कर देते हैं तो बैंक एक एकनॉलेजमेंट लेटर देगा, जिसे भविष्य के लिए संभाल कर रखना होगा.


एक बार सभी स्टेप पूरे हो जाने के बाद, बैंक लोन के प्री-क्लोज करने के कुछ दिनों के बाद लोन एग्रीमेंट भेज देगा.
पर्सनल लोन का रेगुलर क्लोजर
लोन भुगतान के इस विकल्प में, ग्राहक लोन ऐग्रीमेंट में दी गई पहले से तय समय अवधि में लोन राशि का भुगतान EMI द्वारा करता है. आप अपना पर्सनल लोन (Personal Loan) इस तरह आसानी से बंद कर सकते हैं.

पर्सनल लोन की आखिरी किस्त का भुगतान करें और लोन क्लोज करने के लिए बैंक से संपर्क करें.
अपने सभी दस्तावेजों को एकत्रित करें, अंतिम भुगतान और लोन अकाउंट नंबर के साथ सारे दस्तावेजों को चेक करें.
इसके बाद बैंक अधिकारी क्लोजर से पहले सभी जानकारी वेरिफाई करेंगे.


एक बार सभी कागजी कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद, बैंक एक नॉन-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) प्रदान करेगा, जो इस बात का प्रमाण है कि लोन लेने वाले ने पूरी लोन राशि का भुगतान कर दिया है और कोई बकाया राशि नहीं है, जिसका भुगतान न हुआ हो.
रेगुलर मोड के माध्यम से अपने पर्सनल लोन को क्लोज करने में किसी भी सहायता के लिए कोई भी व्यक्ति बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकता है और सहायता ले सकता है.


पर्सनल लोन की पार्ट पेमेंट


लोन अवधि पूरी होने से पहले लोन राशि का पूरा भुगतान करने को लोन प्री-पेमेंट या पर्सनल लोन पार्ट प्रीपेमेंट कहा जाता है. यदि आपके पास अधिक राशि है और उस राशि का उपयोग आप लोन का जल्दी भुगतान करने के लिए करना चाहते हैं, तो इस वजह से या तो EMI कम होगी या भुगतान अवधि कम हो जाएगी. पर्सनल लोन की पार्ट पेमेंट करने के लिए आपको बैंक शाखा जाकर किसी बैंक अधिकारी को सूचित करना पड़ता है. आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो जाने के बाद बैंक द्वारा आपको नई EMI/ लोन अवधि के बारे में बता दिया जाएगा.

सही तरीके से क्लोज करना जरूरी है पर्सनल लोन


पर्सनल लोन (Personal Loan) को सही तरीके से क्लोज करना जरूरी होता है क्योंकि इसका आपके CIBIL स्कोर पर प्रभाव पड़ सकता है. आपको पर्सनल लोन को सही तरीके से प्री-क्लोज करने वाली प्रक्रियाओं की जानकारी होनी चाहिए और इससे संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के समाधान के लिए आप संबंधित बैंक/ लोन संस्थान के कस्टमर केयर से सम्पर्क कर सकते हैं.