Post Office Franchise: सुनहरी मौका!, महज 5 हजार से पोस्ट ऑफिस से जुड़कर हर महीने करें मोटी कमाई

Post Office Franchise: यदि आप इन दिनों नए बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हो तो आज हम आपके लिए नया बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं।  आप सार्वजनिक उपक्रम से जुड़ कर बेहतर कमाई कर सकते है. जानें पूरी जानकारी
 

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क):  अगर आप इन दिनों बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हो तो आज हम आपके लिए नया आइडिया(New Business Idea) लेकर आए हैं। इस बिजनेस में आप सरकारी संस्था से जुड़ कर जबरदस्त कमाई कर सकते है. पोस्ट ऑफिस(Post Office) से जो सुविधाएं मिलती है. उनको तो आप भली भांति जानते ही होंगे. यह पर आप पोस्ट भेजना, स्टैंप और स्टेशनरी को भेजना, स्मॉल सेविंग अकाउंट खुलवाने जैसी सुविधाएं दी जाती है. पोस्ट ऑफिस(Post Office) की सुविधाओं में सरकार की ओर से लगातार विस्तार किया जा रहा है. आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी(Post Office Franchise) ले सकते है और एक अच्छी कमाई कर सकते है.

इसे भी देखें : महज 5 हजार रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, डिमांड इतनी कि हाथों हाथ बिक रहा तैयार माल


कौन कर सकता है आवेदन 


कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना के तहत एक बेसिक प्रोसेस को पूरी करके पोस्ट ऑफिस(Post Office)  खोल सकता है. आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष है तो आप इसमें आवेदन कर सकते है. मगर शर्त ये है कि आपकी फैमिली का कोई भी सदस्य पोस्ट ऑफिस(Post Office)  डिपारमेंट में जॉब नही करता हो. आवेदन करने वाला 8वी पास होना चाहिए.


कैसे मिलेगी फ्रेंचाइजी 


इसके लिए आपको आवेदन करना होगा. आप पोस्ट ऑफिस(Post Office)  की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते है. वेबसाइट से आप फॉर्म को डाउनलोड करके पूरा भर कर सबमिट कर दें. आवेदन करने से पहले उसके नियम और शर्तो को ध्यान से पढ़ ले. चयन होने के बाद आवेदक को एक एमओयू(MOu) साइन करना होगा. इसके बाद आप ग्राहकों को सुविधा दे सकते है. 


कितना होगा निवेश


 आउटलेट फ्रेंचाइजी में खर्च पोस्टल एजेंट की तुलना में कम आता है, क्योंकि इसमें मुख्य रूप से सर्विस का काम करना होता है. आउटलेट खोलने के लिए आपको लगभग 200 वर्ग फुट का ऑफ़स एरिया होना चाहिए साथ ही सिक्योरिटी अमाउंट के रूप में 5 हजार रुपए जमा करना होता है.

और देखें : सरकार की मदद से घर बैठे करें ये बिजनेस, कमाई ऐसी कि देखकर रह जाओगे दंग

 कितनी होगी कमाई


 इससे कमाई की बात करें तो स्पीड पोस्ट के लिए 5 रूपये, मनी ऑर्डर के लिए 3 से 5 रुपए इसी तरह आपको अलग अलग सेवा के लिए कमीशन मिलेगा.