Post Office New Scheme : 1 साल में मिलेगा 60000 रूपए से भी ज्यादा का ब्याज, पोस्ट ऑफिस ने लांच की ये धमाकेदार स्कीम

अगर आप कम निवेश में ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम सबसे बेस्ट है।  इस स्कीम में मिलने वाला ब्याज बाकी किसी भी दूसरी स्कीम से सबसे ज्यादा है।  इस स्कीम में इन्वेस्ट करके आपको एक साल में 60000 रूपए से भी ज्यादा का ब्याज मिलेगा।  क्या है ये स्कीम आइये जानते हैं। 
 

HR Breaking News, New Delhi : निवेश पर ब्याज बढ़िया मिले तो कोई क्यों न ले? पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स यूं तो सेफ इन्वेस्टमेंट और बढ़िया रिटर्न वाली रहती हैं. लेकिन, हाल ही में एक बदलाव हुआ है. केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस छोटी बचत योजना पर ब्याज संशोधित किया है. हालांकि, ये सभी स्कीम्स पर लागू नहीं है. कुछ स्कीम्स पर ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं. इनमें से एक पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम है. अगर आप सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न की तलाश में हैं तो ये स्कीम जबरदस्त है. अब तो ब्याज भी ज्यादा मिल रहा है. ऐसे में निवेश के लिए ये स्कीम सुपरहिट है.

निवेश के लिए अच्छा ऑप्शन क्यों?


पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme- MIS) अच्छे निवेश ऑप्शन इसलिए भी है क्योंकि, इसमें एकमुश्त पैसा लगाकार हर महीने कमाई होती है. साथ ही ज्यादा लंबे वेटिंग पीरियड रखने की भी जरूरत नहीं होती. ये 5 साल में मैच्योर होती है. हाल ही में इस पर ब्‍याज दर 6.6 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया. ऐसे में अब ब्याज का फायदा ज्यादा मिलेगा.

5 साल बाद निकाल सकते हैं पैसा


MIS में आप एकमुश्‍त पैसे निवेश करके रेगुलर इनकम का ऑप्शन चुन सकते हैं. हर महीने कमाई होती है. डिपॉजिट पर भारत सरकार की गारंटी मिलती है. 5 साल होने पर मैच्योरिटी के साथ पूरा पैसा निकाल सकते हैं. इसमें कोई भी सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खोल सकता है. सीनियर सिटीजन के लिए पोस्ट ऑफिस में अलग से योजना है. लेकिन फिर भी इस स्कीम में पेंशनर्स निवेश करके हर महीने पेंशन के तौर पर फायदा उठाते हैं.

1 साल में सिर्फ ब्याज से मिलेंगे 60,300 रुपए


पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अब 6.7 फीसदी ब्याज मिल रहा है. अगर सिंगल अकाउंट में एकमुश्त पैसा जमा किया जाए तो इसकी लिमिट 4.5 लाख रुपए है और जॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं. मान लीजिए मंथली इनकम स्कीम में अगर 9 लाख रुपए जमा किए जाएं तो 6.7 फीसदी ब्याज के हिसाब से एक साल का कुल ब्याज 60,300 रुपए मिलेगा. मतलब निवेश करने वालों को हर महीने 5025 रुपए की रेगुलर इनकम होगी. अगर सिंगल अकाउंट के जरिए 4,50,000 लाख रुपए जमा करते हैं तो 30156 रुपए का ब्याज मिलेगा. वहीं, मंथली इनकम 2513 रुपए होगी.

किसके नाम पर खुल सकता है MIS अकाउंट


पोस्ट ऑफिस का मंथली इनकम अकाउंट 10 की उम्र के बाद किसी भी बच्चे के नाम पर खुलवाया जा सकता है. अगर आप भी अपने बच्चे के नाम पर निवेश करना चाहते हैं तो अकाउंट खोल सकता हैं. इससे हर महीने ब्याज का पैसा अकाउंट में क्रेडिट होगा और 5 साल बाद काफी अच्छा पैसा जमा हो सकेगा. वहीं, व्यस्क भी इसमें अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें कोई ऐज लिमिट नहीं है. 

अकाउंट खुलवाने के लिए क्या करना होगा?


मंथली इनकम स्कीम का अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस में सेविंग्‍स अकाउंट होना चाहिए. 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस मान्य है. पोस्ट ऑफिस जाकर POMIS का फॉर्म भरकर डॉक्युमेंट्स अचैट करने होंगे. फॉर्म को आनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है. फॉर्म में नॉमिनी का नाम डालना अनिवार्य है. अकाउंट खोलने के लिए शुरू में 1000 रुपए कैश या चेक के जरिए जमा करना होगा.