promotion of employees :  कर्मचारियों की प्रमोशन प्रक्रिया शुरू, महंगाई भत्ते पर बड़ा अपडेट

Big update on dearness allowance and promotion of employees : कर्मचारियों के लिए दो खुशखबरी एक साथ आई। कर्मचारियों की प्रमोशन प्रक्रिया (promotion process) आज से शुरू हो गई है। साथ ही पिछले कई महीने से रूके DA (dearness allowance) को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है। 

 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  अगर आप केंद्र सरकार (Central government) के कर्मचारी (Staff) हैं तो आपके लिए डबल खुशखबरी आई है। एक बार फिर से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (employees' salary) में इजाफा (salary increase) होगा। इसका फायदा (advantage) सभी केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा। केंद्र सरकार (Central government) की ओर से कर्मचारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू (Promotion process begins) कर दी गई है।

ये भी जानिये : 10 हजार में शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस,हो जायेगे मालामाल


इस आधार पर मिलेगा प्रमोशन


जानकारी के अनुसार से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अप्रेजल विंडो (appraisal window) खोल दी गई है। यह विंडो (appraisal window) 30 जून तक खुली रहने वाली है। तय तारीख तक कर्मचारियों को सेल्फ असेसमेंट (self assessment) भरकर रिपोर्टिंग ऑफिसर (reporting officer) को भेजना होगा। केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) की तरफ से भरे गए सेल्‍फ असेसमेंट (self assessment) पर अधिकारियों की तरफ से दी जाने वाली रेटिंग (Rating) पर ही प्रमोशन (promotion) का फैसला किया जाएगा।


31 जुलाई तक करना होगा पूरा


फाइनेंशियल ईयर (financial year) 2021-22 के एनुअल अप्रेजल (appraisal) की डेट पास है।  31 जुलाई तक ही इसे पूरा करना पड़ेगा। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (department of personal and training) के मुताबिक ग्रुप A, B व C की एनुअल परफॉर्मेंस असेसमेंट रिपोर्ट  यानी APAR की विंडो (window) खुलने वाली है। केंद्रीय कर्मचारियों का APAR जब से ड्यू है तब से ही APR का भी फायदा (Benefit) उन्हें मिलेगा।

Free में शुरू करें ये बिजनेस, हर माह होगी 5 लाख की कमाई

इन कर्मचारियों को होगा इसका फायदा


कर्मचारी निधि संगठन EPFO के सूत्रों का कहना है कि एनुअल परफॉर्मेंस असेसमेंट रिपोर्ट (Annual Performance Assessment Report) मॉड्यूल तैयार हो गया है।  जल्‍द ही ऑनलाइन विंडो (online window) भी शुरू हो रही है। इसके बाद फाइनल असेसमेंट (final assessment) भेजा जाएगा। अप्रेजल साइकिल (appraisal cycle) में केंद्र के सभी कर्मचारी आएंगे। अप्रेजल विंडो ग्रुप A, ग्रुप B और ग्रुप C के कर्मचारियों के लिए खोली जा रही है।


महंगाई भत्ते (DA) पर अपडेट


कर्मचारियों को अप्रेजल (appraisal) के साथ ही महंगाई भत्‍ते (dearness allowance) का फायदा मिलने की भी उम्‍मीद भी बढ गई है। केंद्र सरकार की तरफ से हर साल दो बार जनवरी (January) और जुलाई (July) में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता (dearness allowance to employees) बढ़ाया जाता है। 
जनवरी के महंगाई भत्‍ते (dearness allowance to employees) का ऐलान मार्च में हो गया है। जुलाई (July) में महंगाई भत्ते (DA) की दूसरी किस्त का ऐलान होने वाला है। AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से अनुसार 0जुलाई में 4 फिसदी महंगाई भत्‍ता बढाया जाएगा।  इससे पहले यह 3 फिसदी बढ़कर 34 फिसदी किया गया था। जुलाई में 4 फिसदी महंगाई भत्‍ता (4% dearness allowance) बढ़ता है तो यह 38 फिसदी हो जाएगा।

30 जून तक का दिया गया समय


प्रमोशन के लिए कर्मचारियों को DoPT की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों को ऑनलाइन फॉर्म (online form) भेज दिए गए हैं। साथ ही अप्रेजल प्रोसेस भी शुरू (Appraisal process starts) हो गया है। 
केंद्रीय कर्मचारियों को फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भरकर संबंधित रिपोर्टिंग ऑफिसर (concerned reporting officer) के पास 30 June तक जमा पड़ेगी। इस प्रक्र‍िया को पूरा होने में 31 जुलाई तक का समय (until 31st July) लगेगा( पिछले दो साल से परफॉर्मेंस रिव्यू (performance review) में हो रही देरी के मुकाबले इस बार इसके समय से होने की उम्‍मीद जताई जा रही है।